मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों के एसपी से रू-ब-रू होकर सरकार की प्राथकिताओं को उनके सामने रखेंगे. पुलिस विभाग में पिछले कुछ महीनों में हुए बड़े पैमाने पर फेरबदल के चलते आयोजित की जा रही इस बैठक में कई अन्य मसलों पर भी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए जाने की संभावना है.
राज्य पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठक का आयोजन पुलिस अधिकारियों को सरकार की नीतियों से अवगत कराने के लिए किया गया है. मुख्यमंत्री अपने संबोधन में सरकार की प्राथमिकताओं को बताने के साथ विधि-व्यवस्था के मसले पर उनसे विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकते हैं. इस दौरान डीजीपी भी एसपी को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी बात रखेंगे. पिछले कुछ महीनों में पुलिस अधीक्षकों के अलावा अधिकतर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के तबादले किये गये हैं. नए लोगों के फील्ड में होने के चलते यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें