पटना में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार और घटना के एमएमएस बनाने के मामले की राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच की. आयोग की सदस्य चारुवली खन्ना ने शुक्रवार को पटना का दौरा किया और पीड़िता से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली.
चारुवली ने पुलिस महानिदेशक अभयानंद से मुलाकात की और जांच की प्रगति के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि सामूहिक बलात्कार प्रकरण में निष्पक्ष तरीके से जांच हो रही है या नहीं मैंने इसकी जांच की. पुलिस महानिदेशक का उत्तर इस मामले में सकारात्मक रहा है. महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार के मामले में पुलिस और प्रशासन को संवेदनशील होना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना के राजवंशी नगर इलाके में एक आवासीय फ्लैट में बीते 14 जून को पांच लोगों ने एक स्कूली छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था और उसका एसएमएस बना लिया था. बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में भी इस मामले को लेकर प्रमुख विपक्षी दल राजद ने हंगामा किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें