युवराज सिंह को अर्जुन पुरस्कार की सिफारिश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2012

युवराज सिंह को अर्जुन पुरस्कार की सिफारिश.


लंदन ओलिंपिक में सिल्वर जीतने वाले शूटर विजय कुमार और ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के नाम की संयुक्त सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई हैं। वहीं क्रिकेटर युवराज सिंह समेत 25 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश भी की गई है। 

लंदन ओलिंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर इवेंट का सिल्वर मेडल जीतने वाले विजय और कुश्ती में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में मेडल जीतने वाले योगेश्वर के नाम का चयन एथेंस ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अगुआई वाली अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न समिति ने किया। वहीं कैंसर के बाद वापसी की तैयारियों में जुटे क्रिकेटर युवराज सिंह उन 25 खिलाडि़यों में शामिल हैं जिन्हें अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। 

खेल मंत्रालय के अगले कुछ दिनों में अंतिम सूची की घोषणा करने की उम्मीद है। आम तौर पर मंत्रालय समिति द्वारा सिफारिश किए गए नामों की सूची को स्वीकार कर लेता है। सूत्रों के मुताबिक हॉकी टीम के मिडफील्डर सरदार सिंह, पहलवान गीता फोगाट और नरसिंह यादव, शूटर अनुराज सिंह और ओंकार सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप और अश्विनी पोनप्पा, तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाडि़यों में शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: