नीतीश कुमार सरकार पर बिहार में विकास के नाम पर आंकड़ों से बाजीगरी करने का आरोप लगाने वाले जनता दल (युनाइटेड) के दो सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. लोकसभा के सदस्य मंगनीलाल मंडल और राज्यसभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को एक पर्चा जारी किया जिसमें राज्य सरकार के ‘सुशासन’ के दावों को खारिज किया गया. दोनों बिहार नवनिर्माण मंच और इसकी प्रचार समिति के संयोजक हैं.
मंच के सम्मेलन में पिछले वित्त वर्ष के कैग की रिपोर्ट को भी जारी किया गया. मंच के पर्चा में आरोप लगाया गया, ‘चमकता बिहार के नारे के साथ आंकड़ों की बाजीगरी हो रही है. लेकिन अपराध का ग्राफ ऊपर जा रहा है और लोगों की भूख से मौत हो रही है.’
कैग की रिपोर्ट में विभिन्न विभाग प्रमुखों के तहत अनियमितता के कारण सरकार को हुए नुकसान की रिपोर्ट के बाद इस वर्ष अप्रैल में विपक्षी दल के नेता लालू प्रसाद और रामविलास पासवान ने सीबीआई जांच की मांग की थी. मंडल और कुशवाहा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें