मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट जाने से मंगलवार की शाम बनघारा पावर सब स्टेशन ठप हो गया। इससे मुस्तफागंज, बनघारा, टेंगरारी, सविाईपट्टी सहित क्षेत्र का दो दर्जन से अधिक संवेदनशील इलाका गत 24 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ है। उपभोक्ता त्र्सांसत में हैं। विभागीय अधिकारी तार को ठीक कर दुबारा लाइन को चालू करने के प्रयास में जुट गए हैं। स्कूल से हजारों की चोरीमड़वन। करजा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय झखड़ा शेख से सोमवार की रात हजारों रुपये मूल्य का सामान व पंजी चोरी हो गयी।
प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को थाने में इसकी शिकायत की है। पंचायतों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रखंड को भेजने में पंचायत सचिवों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। बीडीओ रामजी प्रसाद ने इसे लेकर पंचायत सचिवों को ससमय रिपोर्ट नहीं भेजने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रखंड अनुश्रवण समिति की मंगलवार को मनरेगा भवन में प्रमुख चंद्रकान्ता शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर डीजल अनुदान का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें