फिल्म शोले के रहीम चाचा पद्मभूषण ए के हंगल नहीं रहे. 98 वर्ष के वरिष्ट कलाकार का आज सुबह आशा पारीक अस्पताल में निधन हो गया.
हंगल एक हफ्ते पहले सांताक्रूज स्थित आशा पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे विजय ने कहा, ‘वह आईसीयू में हैं.उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया लेकिन उन्हें आक्सीजन मास्क पर रखा गया था.
चिकित्सकों ने 98 वर्षीय हंगल के परिवार को बता दिया था कि उनकी हालत गंभीर है. हंगल 13 अगस्त को बाथरूम में फिसल गये थे जिससे उनकी दाईं जांघ की हड्डी टूट गई. बाद में शल्य चिकित्सा के दौरान उनके शरीर में कई अन्य समस्याओं का पता चला. उन्होंने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया. जिनमें ‘नमक हराम’, ‘शोले’ और ‘बावर्ची’ प्रमुख हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें