भाजपा नेताओं ने कहा है कि झारखंड में आपसी खींचतान में अगर योजनाएं लटकी और विकास प्रभावित हुआ तो भाजपा सरकार नहीं चलाएगी. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव धमेंद्र प्रधान ने रविवार को रांची में कहा कि राज्य के विकास के साथ कोई समझौता नहीं होगा. सरकार चलाने की जवाबदेही गठबंधन में शामिल सभी दलों की है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दलों को मिलकर फैसला लेना होगा. भाजपा किसी के दबाव में नहीं आएगी.
बैठक में मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी की सीमा रेखा के भीतर रहते हुए सरकार चलाया जाएगा. हम जनहित से समझौता करने वाले नहीं है. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश के प्रभारी धमेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी ने राज्य के विकास के लिए यहां गठबंधन की सरकार बनाई थी. केवल सरकार चलाने के लिए भाजपा यहां सरकार नहीं चलाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में वे तमाम संभावनाएं है जिनसे झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो सकता है.
कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव में भी कहा गया है कि जनता की अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार ही पूरी कर सकती है. जनता पार्टी को बहुमत का जनादेश दे ताकि हम लोगों की अपेक्षाएं पूरी कर सकें. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने जनता से भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी पार्टी ने कड़ा रूख अख्तियार किया था और घटक दलों को यह संदेश दिया था कि भाजपा को मजबूर न समझें. सरकार चलाने की जिम्मेदारी सबकी है. इन बातों को रविवार को पूरे प्रदेश से आए सदस्यों के बीच धमेंद्र प्रधान ने रखा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें