अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की ऐतिहासिक एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के पास हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें हमलावर भी शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि कई लोगों पर गोलियां चलाई गईं. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक एक व्यक्ति ने ये गोलियां चलाई जिसे बाद में पुलिस ने मार दिया है.
अधिकारियों ने एक अन्य व्यक्ति के मारे जाने की भी बात कही है. ये गोलीबारी 34 स्ट्रीट और फिफ्थ एवेन्यू पर हुई. पुलिस का कहना है कि ये ‘आतंकवाद से संबंधित घटना’ नहीं लगती. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं. बंदूकधारी “लोगों पर अंधाधुंध गोली चला रहा था.”खड़ी एक युवती को भी गोली लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई.
सूत्रों के अनुसार हमलावर एक श्वेत व्यक्ति है. उसकी आयु बीस साल के आसपास बताई जा रही है. हाल ही में उसे नौकरी से निकाला गया था जिससे वो काफी परेशान चल रहा था.
एम्पायर स्टेट बिल्डिंग न्यूयॉर्क के सबसे मशहूर पर्यटनों स्थलों में से एक है. 1,453 फुट ऊंची इस गगनचुंबी इमारत को हर साल लगभग चालीस लाख पर्यटक देखने आते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें