केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार को दोपहर में चेन्नई के अस्पताल में देहांत हो गया. चेन्नई के अस्पताल में भर्ती केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें लाइप सपोर्ट पर रखा गया था. देशमुख पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. देशमुख लीवर कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. देशमुख को एक विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया था. चेन्नई ले जाते समय उनके दोनों बेटे अमित और रितेश उनके साथ थे.
विलासराव देशमुख की तबीयत आठ महीनों से खराब चल रही थी. इस दौरान वे अपना इलाज विदेश में भी करा रहें थे. उनकी स्थिति में सुधार भी हुआ था. 25 जुलाई की शाम को तबीयत दोबारा बिगड़्ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुंबई के अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर सोमवार की दोपहर उन्हें चेन्नई ले जाया गया था. वहां उन्हें ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें