देश के 66वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहली बार देश को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस संबोधन को दूरदर्शन के सभी चैनलों पर अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा उसके बाद उसका हिन्दी अनुवाद प्रसारित होगा। यह शाम सात बजे से प्रसारित होगा।
ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के सभी चैनलों पर भी इसे शाम सात बजे से पहले अंग्रेजी में और फिर हिन्दी में सुना जा सकेगा। बयान के अनुसार, इसके अलावा आकाशवाणी रात साढ़े नौ बजे के बाद अपने क्षेत्रीय चैनलों पर स्थानीय भाषाओं में भी संबोधन का प्रसारण करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें