असम के कोकराझार में हुई हिंसा की ताजा घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि कोकराझार में हिंसा की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए हैं। इसके अलावा कोकराझार मे ही एक अन्य घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।
असम में पिछले एक महीने से जारी हिंसा में कोकराझार, धुबरी और चिरांग जिले सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। कोकराझार में हिंसा को देखते हुए अनिश्चितकालीन समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना भी सड़कों पर गश्त कर रही है।
इससे पहले गत शुक्रवार को राज्य के पश्चिमी जिलों में भड़की हिंसा के लिए बजरंग दल ने यहां 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था जिसका सोमवार को आखिरी दिन था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें