असम के कई संगठनों द्वारा नागालैंड पर लगाई गई अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रही और इसके शीघ्र खत्म होने के कोई आसार भी नजर नहीं आते। सूत्रों के मुताबिक नागालैंड तथा मणिपुर में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले 400 ट्रकों को असम में रोक दिया गया। कई ट्रकों में जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री जैसे फल और मछलियां लदी है। अधिकतर ट्रकों को असम के गोलाघाट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर नुमालीगढ़ और रंगाजन में इन ट्रकों को रोका गया है।
असम के विभिन्न संगठनों ने शनिवार से जारी इस नाकेबंदी को तब तक जारी रखने की धमकी दी है जब तक वोखा जिले के मेकीरंग क्षेत्र में नागालैंड द्वारा कब्जाई गई 250 बीघे जमीन को वापस लौटाया नहीं जाता। संगठनों ने नागालैंड से मणिपुर या मणिपुर से नागालैंड जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर आज से रोक लगाने की धमकी दी है, जबकि कल तक यात्री वाहनों को बेरोकटोक आने जाने दिया जा रहा था। इस नाकेबंदी से दवाओं सहित कई आवश्यक वस्तुओं की किल्लत होने की आशंका जताई जा रही है। दीमापुर में इस नाकेबंदी का व्यापक असर देखा गया। गौरतलब है कि असम और मेघालय के बीच बहुत पहले से ही सीमा विवाद रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें