नरकटियागंज (बिहार) की खबर (2 अगस्त ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (2 अगस्त )


वर्चस्व की लड़ाई मंे आधा दर्जन घायल

शिकारपुर थाना के हरसरी गांव में मेला में वर्चस्व को लेकर दो गुटो में हुए संघर्ष के दौरान करीब आधा दर्जन लोगो के जख्मी होने की खबर है । मिली जानकारी के मुताबिक करीमन राम, त्रिवेणी राम, मुकेश राम, रूपेश राम मेला में मिठाई की दूकान पर थे । इस दौरान गोविन्द द्विवेदी, नवीन कुमार द्विवेदी, अतुल कुमार द्विवेदी, भुलाई दूबे व कुन्दन दुबे पहले सामान लेने को लेकर आपस में भिड़ गये। बकौल करीमन द्विवेदी समूह ने जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि नीच सब सामान पहले कैसे लेगा। उल्लेखनीय है कि झंडा मेला समय के बाद लगा था जहां ये वारदात हुई और उपर्युक्त में अधिकांश जख्मी हो गये। सभी घायलो को सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज जारी है । 

सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार घायल

शिकारपुर थाना के हरदिया में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगो के घायल होने की खबर है जिसमें दो महिलाएं है। सूत्र बताते है कि भवानीपुर गांव के मनोज कुमार चौरसिया की पत्नी विभा देवी अपने भाई को राखी बांधने के लिए पकड़ी गांव जा रही थी कि इसी दौरान हरदिया के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । विकू कुमार,गणेश देवी, सत्यप्रकाश और विभा देवी जख्मी हो गयी। सभी घायलो को सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया । जहां डॉ.चन्द्रभूषण ने उनका प्राथमिक इलाज किया।

युवा कांग्रेस फ्लैगशिप मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक

केन्द्र प्रायोजित सरकारी योजनाओ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेस ने लोगो को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है । इसी क्रम में युवा कांग्रेस फ्लैगशीप मॉनिटरिंग कमिटी की एक बैठक राजेश प्रसाद के निवास पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमण्डल अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने की । उक्त बैठक में सभी सदस्योें को मनोनयन पत्र और केन्द्र प्रायोजित योजनाओ की सूची दी गयी। सभी सदस्य अनुशासनिक और कानूनी तरीके  से केन्द्र प्रायोजित योजनाओ की जानकारी आम जन को दे और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करें। अगर कोई अधिकारी जानकारी नहीं देता है तो सूचना का अधिकार का इस्तेमाल करे । केन्द्र प्रायोजित योजनाओ में गड़बड़ी पाये जाने पर इसकी सूचना अविलम्ब केन्द्र  सरकार को दे । बैठक में रिजवानुल हक, राजेश्वर राम, गुलरेज शमीम,बाबूजान अंसारी ,म. हसनैन, इमरान हुसैन, श्रीकान्त यादव, जफीर अहमद, सचिन राउत, राजेश प्रसाद व अन्य शामिल हुए।

डीलरो की अनियमितता से आवाम हलकान

जिला युवा जद यु के महासचिव सह प्रवक्ता अफरोज आलम ने अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज को पत्र देकर क्षेत्र के जविप्र के दूकानदारों की मनमानी पर रोक लगाने की गुजारिश की है । श्री आलम ने पत्र में कहा है कि एक किलो ग्राम की जगह 900 ग्राम अनाज, 2.25 लीटर तेल केी जगह दो लीटर तेल मिलना चाहिए लेकिन उन्हे 1600 मिली लीटर तेल ही मिलता है ,जिसका दर 2रू.प्रतिलीटर ज्यादा लिया जाता है । एपीएल के कार्डधारको को 18.2 किलो अनाज की जगह 15 किलो अनाज दिया जाता है । इस बाबत सतवरिया के ग्रामिणो ने डिलर पासपत प्रसाद लान.43/84 के विरूद्ध लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और पूरे गॉव में हंगामा बरपा था। युवा जद यु के नेताओं ने अनुमण्डल पदाधिकारी से इस दिशा में शीघ्र पहल कर समुचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है ताकि सरकार से लोगो का अटूट रिश्ता बना रहें 



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: