नरकटियागंज (बिहार) की खबर (15 अगस्त ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (15 अगस्त )


 सीमा सुरक्षा के दायित्वों का निर्वहन करने में तत्पर एसएसबी: नेगी

आजाद भारत के 66वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को 27वीं बटालियन एसएसबी के मुख्यालय में वृक्षारोपण करके एसएसबी के अधिकारीयों व जवानों ने आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एसएसबी सेनानायक आर एस नेगी ने कहा कि सीमा सुरक्षा के दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ एसएसबी के सभी अधिकारी व जवान समाजहित व देशहित में हमेशा बेहतर कार्य करने के लिये सदैव तत्पर रहते है। वहीं द्वितीय सेनानायक ए के ठाकुर ने कहा कि मुख्यालय परिसर में करीब 500 युनिट अशोक, आम सहित अन्य फलदार वृक्ष मुख्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में लगाया गया है ताकि पर्यावरण को बढावा देने में मदद मिल सके। पुरे दायित्व के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले एसएसबी के अधिकारी व जवान समाजहित में हमेशा बेहतर करने की दिशा में पुरी तरह तत्पर रहते है साथ हीं पर्यावरण को बचाने व बढावा देने की दिशा में आमलोगों को भी बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिये ताकि ग्लोबल वार्मिग को नियंत्रित रखने की दिशा में सफलता मिल सके। श्री ठाकुर ने कहा कि एसएसबी के जवान व अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवो में आमलोगों के बीच सोलर लाईट, चापाकल सहित मूलभुत सूविधायें मुहैया कराने की दिशा में भी सार्थक पहल करने के लिये सदैव तत्पर है। वृक्षारोपण के दौरान सहायक सेनानायक दीपक कुमार, ओमप्रकाश जी, डा0 सुमित सुपाकर, टेलिकॉम सेक्टर इंस्पेक्टर मृदुल हलदर सहित एसएसबी के सैकडो जवानों ने वृक्षारोपण में बढ चढ कर हिस्सा लिया।

पारिवारिक लाभ और समाजिक सुरक्षा का लाभ अब 15 दिन में: एसडीओ

15 अगस्त 2012 से अब आरटीपीएस के तहत कन्या विवाह योजना व परिवारीक लाभ योजना निष्पादन 14 दिनों के अंदर किया जायेगा। साथ हीं पेंशन योजना के लिये पंचायतों में शिविर लगाकर अप्रैल, मई और जून माह का पेंशन लाभार्थियों को देने की दिशा में सार्थक पहल की जायेगी। उक्त बातें मंगलवार को अनुमण्डल कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम महमुद आलम ने कही। साथ हीं विभिन्न मामलों को लेकर बैठक में उपस्थित अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडो के बीडीओ व सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। बैठक के दौरान लौरिया व नरकयिागंज प्रखण्ड में 20-20, गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड प्रखण्ड में 15-15 विकलांगो के बीच ट्राई साईकिल का वितरण करने के लिये विकलांगो की सूची तैयार कर अविलम्ब कार्यालय में जमा कराने, पेंशनधारियों की सूची उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश विभिन्न प्रखण्डो के बीडीओ को दिया गया। साथ हीं प्रखण्ड के सभी सीओ को वित्तीय वर्ष 2010-11-12 के अग्निपिडितों से संबंधित अभिलेख अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं उन्होने बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ व सीओ को पूरे दायित्व के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों को चिन्हित कर कार्रवाई की दिशा में वरीय पदाधिकारीयों को लिखा जायेगा। बैठक के दौरान नरकटियागंज के सीओ सह लौरिया के प्रभारी सीओ अवध किशोर ठाकुर, लौरिया बीडीओ रोजी रानी, मैनाटांड सीओ सुधीर कुमार सिंह, सिकटा सीओ शशिभुषण सिंह, नरकटियागंज अंचल निरीक्षक डा0 चन्द्रशेखर तिवारी सहित विभिनन प्रखण्डो के बीडओ, सीओ, अंचल निरीक्षक मौजुद रहे।

दूसरे  किस्त के लिए चक्कर काट रहेे लाभाथी,प्रशासन मौन

इंदिरा आवास योजना के दुसरे किस्त के लिये करीब 2 दर्जन लाभार्थी पिछले 3 महिनों से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रहे है, लेकिन इस दिशा में जांच करने के बाद दुसरे किस्त का भुगतान करने का आश्वासन देकर बीडीओ बी बी निराला द्वारा लाभार्थियों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगवाने का मामला प्रकाश में आया है। यह वाक्या प्रखण्ड अंतर्गत भभटा पंचायत का है जिसमें अधिकांश लाभार्थी वित्तीय वर्ष 2010-11 में तत्कालीन बीडीओ शोभा रानी के कार्यकाल के दौरान शिविर में दिये गये पासबुक वाले लज्ञभार्थी शामिल है। इधर मंगलवार को भभटा पंचायत निवासी इंदिरा आवास लाभार्थी फलमती देवी, रामप्रभा देवी, नगीना देवी, प्रभावती देवी, लालपती देवी, असमुल्लाह खातून, मु0 सुग्गी, शांति देवी, धुनिया खातून सहित दर्जनों लाभार्थी पिछले 2 माह से लगातार योजना के दुसरे किस्त की राशि के लिये प्रखण्ड कार्यालय पहंुचे जहां बीडीओ बी बी निराल के अवकाश पर जाने तथा प्रभारी बीडीओ सह जीपीएस महेश तिवारी कार्यालय से नदारद दिखें जिसको लेकर लाभार्थियों में आक्रोश देखा गया। अधिकांश लाभार्थियों सहित उक्त पंचायत के वार्ड सं0 5 के वार्ड सदस्य विरेन्द्र प्रसाद वर्मा का आरोप था कि पिछले 2 माह से दुसरे किस्त की राशि के लिये बीडीओ बी बी निराला द्वारा जांच के बाद भुगतान करने तथा बेवजह आज कल कह कर लाभार्थियों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटवा रहे है। वहीं उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधि म0 नुरैन ने कहा कि दुसरे किस्त की राशि के भुगतान के लिये जीपीएस व पंचायत सचिव द्वारा जांचकर अनुशंसा कर दिया गया फिर भी बीडीओ बी बी निराला द्वारा दुसरे किस्त के राशि के भुगतान के लिये बेवजह परेशान किया जा रहा है।


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: