नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 अगस्त ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 अगस्त )


नरकटियागंज नगर परिषद के अंतर्गत विकास कार्यो हेतु 6 ग्रुपों के निविदाताओं द्वारा दिये गये आपत्ति के निराकरण कार्य को जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार के द्वारा करीब 5 माह से अधर में लटका कर रखने को लेकर नगर परिषद की पूर्व सभापति सह वर्तमान में वार्ड सं0 8 की पार्याद श्रीमती रश्मि वर्मा ने जिला पदाधिकारी (बेतिया) को पत्रांक 05 दिनांक-14 अगस्त 2012 के माध्यम से इस पूरे प्रकरण की जांच कर विकास कार्यो को बाधित करने वाले प्रभारी कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार पर कार्रवाई की मांग की है। निविदा सं0 20/2011-12 के ग्रुप सं0 1 तथा निविदा सं0 03/2011-12 के ग्रुप सं0 04, 05, 07, 11, 12 पर निविदाताओं द्वारा दर्ज कराये गये आपत्ति को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी एस एस पाण्डेय पत्रांक - 156 दिनांक 24/03/2012 के माध्यम से कार्यपालक अभियंता जिला शहरी विकास अभिकरण से 6 ग्रुपों के कार्यो पर संवेदकों व निविदा समिति के द्वारा दर्ज कराये गये आपत्तियों को निराकरण करके संचिका को शीघ्र नप कार्यालय को मुहैया कराने की मांग की थी। वहीं सबसे मजे की बात यह है कि 8 अप्रैल 2012 को नगर परिषद के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करने नरकटियागंज पहुंचे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा नगर विकास विभाग के मंत्री प्रेम कुमार के कार्यक्रम के पूर्व भी उक्त निविदाओं के निराकरण कार्य को पूरा कर भेजने की दिशा में 3 अप्रैल 2012 को नगर पिरषद के समान्य बैठक में वार्ड पार्षदों की सर्वसम्मती से प्रस्ताव भी पारित किया गया लेकिन कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार की शिथिलता व मनमानी को लेकर संचिका उपलब्ध नहीं होने के कारण उप मुख्यमंत्री व नगर विकास विभाग के मंत्री के कार्यक्रम में 1 करोड 75 लाख के 6 विकास कार्यो का शिलान्यास कार्य नहीं हो सका। श्रीमती वर्मा ने कार्यपालक अभियंता श्री कुमार के इस लापरवाही व कर्तव्यहीनता की जांच करके विभागीय कार्रवाई करने तथा 1 करोड 75 लाख के विकास कार्यो को प्रारंभ कराने की मांग की है। 

रमजान के अलविदा के नमाज अदा करने को लेकर शहर के जमा मस्जिद, शिवगंज मस्जिद, पुरानी बाजार मस्जिद, ब्लॉक रोड मस्जिद, दिउलीया मस्जिद सहित शहर के अन्य मस्जिदों में रोजेदारों की काफी भीड देखी गयी। अलविदा के नमाज अदा करने को लेकर सबसे ज्यादा रोजेदारों की भीड जमा मस्जिद में देखने को मिली। अलविदा के नमाज को लेकर जमा मस्जिद के समीप एसडीएम महमुद आलम के द्वारा दण्डाधिकारी के रूप में जेएसएस अरूण कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी थी जहां शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ंिसंह सशस्त्र बलों व सैप जवानों के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखें। अलविदा के नमाज में ईदगाह मस्जिद के एमाम मौलाना मो0 मकसुद आलम सैखुल हदीस ने बयां किया कि रमजरनूल मुबारक का बा-बरकत महीना मुसलमानों के लिये तोहफा है। यहीं वह महीना है जिसमें कुराने पाक लौहे महफुज से आसमाने दूनिया पर नाजिर किया गया। इस महीने को रमजान इसलिये कहते है क्येांकि रम्जुन का माना मिटाने व ख्त्म करने को आता है। यह महीना मुसलमान गुनाहगारों के गुनाह को इस तरह खत्म कर देता है जैसे लोहार की भठ्ठी लोहे के मैल को। वहीं अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मो0 गुलरेज अख्तर ने नमाजियों को संबोधित करते हुये कहा कि रमजान का महीना बरकतों का महीना है। अगर हर रोजेदार पाक नीयत से इस महीने में अल्लाह की अबादत करता है तो रहमतों की बारिस होती है। 

शिकारपुर पुलिस ने गुरूवार की रात्रि शिकारपुर थाना अंतर्गत मल्दी गांव में छापेमारी के दौरान 2 फरार वारंटियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। उक्त कार्रवाई शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। छापेमारी के दौरान एएसआई श्यामलाल सहित सशस्त्र बल व सैप के जवान शामिल रहे। 

युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ई0 नौशाद अहमद द्वारा 28 जुलाई 2012 को पत्रकार राजेश कुमार पर किये गये जानलेवा हमले को लेकर हमलावरांे की गिरफ्तारी सुनिश्चिक करने तथा इस मामले में संलिप्त बीडीओ की कार्यशैली की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये 30 जुलाई को पत्रांक 22सी/12 अनुमण्डल पदाधिकारी को सौंपा था जिसकी प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री, डीआईजी, एसपी, एसडीपीओ तथा शिकारपुर थाना को भी भेजा गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार ने युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ई0 नौशाद अहमद के आवेदन को लेकर शिकारपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कालिका राम को पत्रांक 1595 दिनांक 02/08/2012 के माध्यम से हमलावरों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि इसी मामले में ई0 नौशाद अहमद के आवेदन के आलोक में एसडीएम महमुद आलम ने ज्ञापांक 367 दिनांक 01/08/2012 के माध्यम से बीडीओ बी बी निराला से इस पूरे प्रकरण को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है।

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के स्वयंसेवक एवं समाजिक कार्यकर्ता सचिन विश्वास के नेतृत्व में टीम अन्ना के निर्देश पर 19 अगस्त 2012 को शहर के पोखरा खैक पर एकदिवसीय सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। श्री विश्वास ने शहरवासियों से अपील की है कि समाज में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये टीम अन्ना का सदस्य बनें तथा निस्वार्थ भाव से देश की सेवा में अपना अहम योगदान दें।


(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: