स्थानीय टी पी वर्मा कॉलेज में बीसीए ऑनर्स की पढायी का उद्घाटन कॉलेेज क सीनियर प्रोफेसर डॉ.कामेष्वर दुबे ने किया। तारकेष्वर प्रसाद वर्मा कॉलेज में इसके पूर्व बीबीए की पढायी की जाती रही है । बीसीए के समन्वयक प्रोफेसर डॉक्टर सफल कुमार मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय का अपना गौरवषाली इतिहास रहा है । इसके विकास की कड़ी में आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है । इसके लिए हम सभी सहयागियो के प्रति आभार व्यक्त करतंे है । सादे समारोह में आयोेजित उद्घाटन कार्यक्रम में सेवानिवृत व्याख्याता प्रो.वीरेन्द्र मिश्र चंचरिक, डॉ.उपेन्द्र तिवारी, नर्मदेष्वर ओझा, प्रो.अभय किषोर मिश्र, आनन्द वर्मा, राजीव रंजन वर्मा, नुतन श्रीवास्तव, रानी वर्मा और ज़ेबा, और अनुप कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रही। पाठ्यक्रम के संयोजक प्रो.डॉ.सफल कुमार मिश्र ने बताया कि यहां से शिक्षा ग्रहण कर युवा विभिन्न आईटी कम्पनियों मंे अपना कैरियर बना सकते है, बीबीए के षिक्षक अतुल कुमार,तनवीर अहमद के सहयोग से इस पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। इस कोर्स के मुख्य रिसोर्स पर्सन नीलेष कुमार पाठक, नवीन कुमार चोैबे, नन्द किषोर प्रसाद,तनवीर अहमद, अन्य लोग नये छात्रो को मार्गदर्षन देेंगे।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रो.कामेष्वर दूबे और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अभय किषोर मिश्र ने किया और नये विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविश्य की कामना की।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें