अकीदत के साथ,पुर अमन माहौल में ईद सम्पन्न
मुस्लिम समुदाय के महान पर्व इर्द-उल-फितर के नमाज अदा करने को लेकर सोमवार को शहर के जमा मस्जिद, शिवगंज मस्जिद सहित शहर के अन्य मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड देखी गयी। इर्द-उल-फितर के नमाज अदा करने को लेकर सबसे ज्यादा रोजेदारों की भीड जमा मस्जिद में देखने को मिली। इर्द-उल-फितर के नमाज को लेकर जमा मस्जिद के समीप एसडीएम महमुद आलम के द्वारा दण्डाधिकारी के रूप में जेएसएस अरूण कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी थी जहां शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ंिसंह, पीएसआई ओमप्रकाश सशस्त्र बलों व सैप जवानों के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखें। इर्द-उल-फितर के नमाज अदा करने के बाद सभी लेागों ने गले मिलकर एकदुसरे को इर्द की बधाइयां दी। वहीं मस्जिद के पास इर्द की बधाई देने के लिये कुछ नये जनप्रतिनिधिें का दल भी दिखा। जमा मस्जिद के समीप छोटे-छोटे बच्चों, युवतियों के भीड को लेकर मेला सा नजारा देखने को मिला। वहीं पूरे दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर सेवईयां खाने व खिलाने का दौर देर संध्या तक चलता रहा। नमाज के दौरान ईदगाह मस्जिद के एमाम मौलाना मो0 मकसुद आलम सैखुल हदीस ने बयां किया कि रमजरनूल मुबारक का बा-बरकत महीना मुसलमानों के लिये तोहफा है। यहीं वह महीना है जिसमें कुराने पाक लौहे महफुज से आसमाने दूनिया पर नाजिर किया गया। इस महीने को रमजान इसलिये कहते है क्येांकि रम्जुन का माना मिटाने व खत्म करने को आता है। यह महीना मुसलमान गुनाहगारों के गुनाह को इस तरह खत्म कर देता है जैसे लोहार की भठ्ठी लोहे के मैल को। वहीं अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मो0 गुलरेज अख्तर ने नमाजियों को संबोधित करते हुये कहा कि रमजान का महीना बरकतों का महीना है।
पत्रकार पर हमला बीडीओ से एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ई0 नौशाद अहमद द्वारा 28 जुलाई 2012 को पत्रकार राजेश कुमार पर किये गये जानलेवा हमले को लेकर हमलावरांे की गिरफ्तारी सुनिश्चिक करने तथा इस मामले में संलिप्त बीडीओ की कार्यशैली की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये 30 जुलाई को पत्रांक 22सी/12 अनुमण्डल पदाधिकारी को सौंपा था जिसकी प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री, डीआईजी, एसपी, एसडीपीओ तथा शिकारपुर थाना को भी भेजा गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार ने युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ई0 नौशाद अहमद के आवेदन को लेकर शिकारपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कालिका राम को पत्रांक 1595 दिनांक 02/08/2012 के माध्यम से हमलावरों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि इसी मामले में ई0 नौशाद अहमद के आवेदन के आलोक में एसडीएम महमुद आलम ने ज्ञापांक 367 दिनांक 01/08/2012 के माध्यम से बीडीओ बी बी निराला से इस पूरे प्रकरण को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है।
इण्डिया अगेन्स्ट करप्सन का सदस्यता अभियान
इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के स्वयंसेवक एवं समाजिक कार्यकर्ता सचिन विश्वास के नेतृत्व में टीम अन्ना के निर्देश पर 19 अगस्त 2012 से 3 दिवसीय शिविर के दौरान शहर के पोखरा चौक पर सदस्यता अभियान के दौरान सोमवार को सदस्यता ग्रहण करने को लेकर सभी समुदाय व हर वर्ग के लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस बावत टीम अन्ना के समर्थक श्री विश्वास ने आमलोगों से अपील किया कि देश में फैले भ्रष्टाचार, काला धन को वापस लाने, लोकपाल बिल लागू कराने सहित देश से जुडी समस्याओं को जड़ से मिटाने के लिये एकजुटता का परिचय देते हुये टीम अन्ना का सदस्य बनें तथा निस्वार्थ भाव से देश की सेवा में अपना अहम योगदान दें। मौके पर सतीश अग्रवाल, राधेश्याम केशरी, कंवलजीत सिंह उर्फ बॉबी, राजेश बैठा, राजा सिंह, जयनरायण प्रसाद, मदन चौधरी, प्रतीक अग्रवाल, दिनु चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजुद रहे तथा दुसरे दिन सैकडो लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।
बाईक दुर्घटना में चार जख्मी एक की हालत चिंताजनक
एक मोटर साईकिल पर चार थें सवार
सोमवार को नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्ग स्थित शहर से कुछ हीं दूरी पर डीएवी स्कूल के समीप मोटरसाईकिल दुर्घटना में 3 युवकों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर थाना अंतर्गत मल्दहीया पोखरीया गांव निवासी फैज अली, समीर रजा व आरस अंसारी ईद की नमाज अदा करने के बाद भतौडा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां भेट करने जा रहे थे कि शहर से 1 किलो मीटर की दूरी पर स्थित डीएवी स्कूल के समीप बाईक चालक का संतुलन खोने के कारण माटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी तथा उक्त सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को ईलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां फैज अली की स्थिति चिंताजनक होने को लेकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया तथा अन्य घायलों का ईलाज पीएचसी में जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें