नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 अगस्त ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अगस्त 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 अगस्त )


जनता दरबार में पहुंचे फरियादी

‘‘ए हाकीम मेहर साह व बागड साह के लड़ीका हमार जमीन पर नजायज कब्जा करतारसं , ओकनी के रोकी ’’ उक्त वाक्या भूमि उप समाहर्ता शंभू शरण पाण्डेय के समक्ष एसडीओ के जनता दरबार में लौरिया प्रखण्ड के बृति फुलवरिया गांव की मुस्मात कलावती देवी ने पेश किया। मु0 कलावती ने बताया कि उसके निजी जमीन पर बागड साह के लडकों द्वारा जबरन कब्जा किया जा चुका है तथा इस संबंध में उसने बेतिया एसपी से न्याय की गुहार लगायी है लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिली। वहीं पतुकहियां सिकटा निवासी त्रिलोकी साह ने बीपीएल सूची में नाम जोडवाने को लेकर आवेदन दिया, इसपर डीसीएलआर ने कहा कि फिलहाल नाम नहीं जोडा जा रहा है इसलिये आप बीडीओ को तंग नहीं करेंगे। नुनिया टोला रोआंरी निवासी भुखल चौधरी ने मिट्टी तेल के कुपन के लिये आवेदन दिया जिसे भूमि सुधार उप समाहर्ता एस एस पाण्डेय ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया। इसी दौरान महाबीर राम ने 13 स्कोर होने के बरवजुद भी इंदिरा आवास की आवंटन नहीं होने की शिकयत की। इस पर डीसीएलआर ने घराडी की जमीन का कागजात मांगा है ताकि इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा बाबूलाल राय, दिनेश कुमार ने अपनी शिकायत जनता दरबार में डीसीएलआर को आवेदन के रूप में दिया।उल्लेखनीय है कि एसडीओ की अनुपस्थिति में एक बजे के बाद लगा दरबार और पहुंचे भूमि सुधार उप समाहर्ता।

भाकपा माले के कार्यक्रम को लेकर पुलिस रेलवे में चौकस

भाकपा माले द्वारा रेल रोको आन्दोलन को लेकर आशंकित जीआरपी थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने पत्रांक 32 दिनांक 21/08/2012 द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी को पत्र देकर दण्डाधिकारी की तैनाती की मांग की जिस पर अनुमण्डल पदाधिकारी ने पत्रांक 405 दिनांक 21/08/2012 को नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर अंचल निरीक्षक डा0 चन्द्रशेखर तिवारी तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेश तिवारी को पूर्व पैनल पर दण्डाधिकारी तैनात कर दिया। बुधवार की अहले सुबह से सभी पुलिस अधिकारी व दण्डाधिकारी रेलवे परिसर में मुस्तैदी से डटे रहे, मालगाडियों पर भी जीआरपी के जवान गश्त करते देखे गये। हालांकि नरकटियागंज में भाकपा माले के कार्यकर्ता दुर-दुर तक नजर नहीं आये। हालांकि शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार सशस्त्रबलों के साथ भाकपा माले का गढ माने जाने वाला दिउलीया में गस्त किया। इधर रेलवे स्टेशन पर एसआई रामाशीष पासवान, आर के दास भी अपने जवानों के साथ चौकस दिखे।


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: