स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान के साथ लहराया तिरंगा
अनुमण्डल पदाधिकारी आवास, अनुमण्डल कार्यालय एवं कृषि बाजार में एसडीओ महमुद आलम ने, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ संजय कुमार ने, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय में प्रखण्ड प्रमुख समतोला देवी ने, रेल थाना में जीआरपी थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक कपिल किशोर लाल ने, शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने, नगरपरिषद कार्यालय में सभापति सुनिल कुमार ने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सक डा0 चन्द्रभूषण ने, एसएसबी मुख्यालय में सेनानायक आर एस नेगी ने, हिमालय सिनेमा के समीप एसएसबी एरिया कार्यालय में द्वितीय सेनानायक ए के ठाकुर ने, आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ उर्वशी कुमारी ने तथा चीनी मिल में कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण किया। वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं बैंक परिसरों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घ्वाजारोहण एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
बेहतर शिक्षा के माध्यम से छात्रा ने किया क्षेत्र का नाम रौशन: आलोक वर्मा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखण्ड स्थित मुसहवा गांव में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान एसटीईटी परीक्षा में स्टेट टॉपर की सूची में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली पुष्पलता कुमार को सम्मानित करते हुये समारोह के मुख्य अतिथि आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबु ने किया। श्री वर्मा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रह कर भी पुष्पलता ने एसटीईटी परीक्षा में उपलब्धी हासिल कर क्षेत्र का मान-सम्मान बढाया है। साथ हीं श्री वर्मा ने पुष्पलता को बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था में हरसंभव सहयोग देने की भी बात कही। वहीं राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मजहर आलम ने कहा कि यह सभी लोगों के लिये गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र से भी बेटियां शिक्षा के माध्यम से ़क्षेत्र का नाम रौशन कर रही है। श्री आलम ने पुष्पलता को शिक्षा सामग्री देकर सम्मानित किया तथा उसके अज्जवल भविष्य की कामना की। शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से राकंपा के पूर्व विधायक सुबोध पासवान ने भी उक्त छात्रा को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता परोराहां पंचायत के मुखिया राकेश मिश्र ने किया। मौके पर नगरपरिषद के वार्ड संव 22 के पार्षद राजेश प्रसाद, वार्ड सं0 5 के पार्षद राजीव जायसवाल, परोराहां पैक्स अध्ययक्ष मंटु मिश्र, बीडीसी शमीमा खातून, दिलीप मिश्र, झुन्ना दुबे, जयप्रकाश चौबे, दिलीप तिवारी उर्फ दिलावर तथा विद्यालय के प्रधान शिक्षक विनोद तिवारी, म0 हुसैन सिदिकि, अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सांस्कृति कार्यक्रम का लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त
‘‘सदप्रेरणा के स्वागत सुमनवा गजब शोभेला, अतिथि रउरो चरनवा गजब शोभेला’’ कविता की इस पंक्तियों को संचालक शिक्षक मुकुन्द मुरारी राम के द्वारा प्रस्तुती को लेकर समारोह के दौरान तालियों की गडगडाहट से कार्यक्रम स्थल गुंज उठा। मौका था स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय श्रीराम होटल के सभागार में आयोजित सदप्रेरणा मेधा सम्मान समारोह का। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, कविता, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल जगत से सूबे का नाम रौशन करने वाले खेल प्रशिक्षक सुनिल वर्मा, साहित्य जगत से अख्तर हुसैन घायल, समाजिक क्षेत्र से नप सभापति सुनिल कुमार तथा शिक्षा के क्षेत्र से मतीसरा कुंअर बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा अनुराधा कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में चम्पारण टॉपर की उपलब्धी हासिल करने को लेकर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कुतिक कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन को लेकर नवीन चौबे, दिपू कुमार, सृष्टि रानी, आकुति राय, आशुतोष, सन्नी, अनुष्का, निलू, शीतल, पल्लवी सहित दर्जनों प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता क्षेत्र से पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को विधायक सतीश चन्द्र दुबे ने, पत्रकार राजेश कुमार को हंकार मणी तिवारी ने तथा 2 अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा के संरक्षक शंभू आर्य, अध्यक्ष हंकार मणी तिवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक सतीश चन्द्र दुबे, नप सभापति सुनिल कुमार, उप प्रमुख प्रेमनारायण ओझा, रामहर्ष पाठक, कैलास राउत, अवर निबंधक के के लाल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
पिता ने किया पुत्र को घायल
शहर के प्रकाशनगर मुहल्ले में गुरूवार को जमीनी विवाद में पिता ने पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाशनगर निवासी रफीक मियां का पुत्र नुरूल होदा अपने पिता से अपने हिस्से की जमीन की मांग कर रहा था जिसको लेकर हुये मारपीट में नुरूल होदा को पिता रफीक मियां, भाई शमशाद आलम ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची नुरूल होदा की बेटी जमीना खातून के भी घायल होने की खबर है। घायलों का ईलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें