स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता सुरक्षित नहीं: ई.नौशाद
शहर के युवा प्रेस प्रतिनिधि राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता राजेश कुमार पर हुए हमला को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश है। इस बावत युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ई.नौशाद अहमद ने पत्रांक 22सी /12दिनांक 30जुलाई12 द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज को दिये आवेदन में कहा है कि 28 जुलाई 2012 को पत्रकार राजेश कुमार पर हुआ हमला निन्दनीय है और इससे स्पष्ट होता है कि स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं है । हमलावरो द्वारा यह कहना कि बीडीयो के विरोध में खबर लिखते हो और उसके बाद हमला करने की घटना होना , यह साबित करता है कि पूरे प्रकरण में कहीं न कहीं बीडीओ नरकटियागंज की संलिप्तता अवश्य है । श्री अहमद ने यह भी लिखा है कि सुशासन की सरकार दावा करती है कि पुलिस मुस्तैद है , लेकिन पत्रकार पर हमला का होना पुलिस की विफलता को दर्शाता है । उन्होने हमलावरो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है अन्यथा लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। अनुमण्डल पदाधिकारी को दिये पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार,पुलिस उप महानिरिक्षक,बेतिया,पुलिस अधीक्षक बेतिया,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज और शिकारपुर थाना को प्रेषित की गयी है।
पत्रकार के हमलावरो व साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग
युवा जद यु ने पत्रकार पर हमला करने व साजिश करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ,इस कुकृत्य को लोकतांत्रीक व्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत बताया। इस बाबत युवा जद यु के जिला प्रवक्ता सह महासचिव अफरोज आलम ने अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम को पत्र देकर राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता राजेश कुमार पर हुए कातिलाना हमले की निन्दा करते हुए । इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए , बताया है कि बीडीओ के इशारे पर ही राजेश कुमार पर हमला किया गया है । इसलिए घटना के साजिशकर्ता बीडीओ को मानकर जांच कराते हुए बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की है। श्री आलम ने कहा है कि बीडीओ के इशारे पर हुए हमला से साफ जाहिर होता है कि निष्पक्ष पत्रकार इन दिनों संुरक्षित नहीं हैं। उन्होने राष्ट्रहित में समाजिक सरोकार से ताल्लूक रखने वाले पत्रकारो को सुरक्षा सुविधा मुहैया करायी जाये ताकि समाज के लोगो को सही खबरे पढने को मिल सकें। उन्होने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री,डीआइजी,एसपी,एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को प्रेषित किेया हैं।
सिर्फ हुई खानापूरी समाजिक उत्सव की
स्थानीय प्रखण्ड के कुल 81 मध्य विद्यालयो में आज मनाया जाने वाला समाजिक उत्सव महज खानापूरी तक सिमट कर रह गया। सूत्र बताते है किे बीआरसी में इस तरह की बात सामने आयी और उसे सभी विद्यालयो में वितरित कर दिया गया। लेकिन आज राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वर्ग तीसरी की छात्रा सौम्या ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। प्रधान अध्यापक एनएन तिवारी,सहायक शिक्षक बृजेश तिवारी,प्रदीप कुमार वर्मा,अरविन्द कुमार तिवारी,मनोहर प्रसाद यादव,प्रमिला श्रीवास्तव,सरोज श्रीवास्तव,शीप्रा कुमारी ने कायक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग कियां।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें