बिहार के पूर्णिया और बांका जिले के विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। 15 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतक के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार पूर्णिया जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
धमदाहा और बनमनखी में जहां तीन-तीन लोगों की मौत हो गई वहीं बड़हराकोठी, अमौर, कसबा, डगरूआ और गुलाबबाग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार बनमनखी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों में अररिया जिले के सोनपुर पंचायत के एक सरकारी शिक्षक दिलीप पासवान भी शामिल हैं, जो यहां एक दाह संस्कार में शामिल होने आए थे।
इधर, बांका के अमरपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के आश्रितों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन से मांगी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें