समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनषीलता पर सेमीनार
आज दिनांक 21.09.2012 को पुलिस कन्ट्रोलरूम में दो दिवसीय समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनषीलता विषय पर सेमीनार का शुभारंभ किया गया । जिसका उदघाटन श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री व्ही.के. सूर्यवंषी द्वारा किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री ए-षियास , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी , जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण छतरपुर श्री भद्रसेन एवं आंनन्द षिवहरे महिला बाल विकास अधिकारी उपस्थित रहे । जिन्होने निरीक्षक से प्र0आर0 स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों को समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनषीलता पर संबोधित किया गया व उनको क्या-क्या कानूनी लाभ व सहूलियते दी जानी चाहिये पर विस्त्रत जानकारी दी गयी ।
मद्य निषेध सप्ताह 02 अक्टूबर से मनाया जायेगा
छतरपुर, समाज में बढ़ती हुयी मद्यपान, तंबाकू, गुटका, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के लिये आगामी गांधी जयंती, 02 अक्टूबर 2012 के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ छतरपुर जिले में भी मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशानुसार प्रदेश बनाओ कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति अभियान को प्राथमिकता के क्रम में रखा गया है।
कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक करने तथा शैक्षणिक व स्वैच्छिक संस्थाओं, स्थानीय निकायों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवाने, प्रदर्शनी आयोजित करने के साथ ही गोष्ठियां, सेमीनार एवं वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारों एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन के बाद निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन 10 अक्टूबर तक देने के निर्देश नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों व शासन से अनुदान प्राप्त करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं को दिये हैं।
आपत्तियां 17 अक्टूबर को प्रस्तुत करें
छतरपुर, लवकुशनगर नगर पंचायत के अंतर्गत 05 मील तक के सरहदी ग्रामों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल घोषित करने का प्रस्ताव तहसीलदार द्वारा किया गया है। जिसके तहत 16 ग्रामों की विभिन्न खसरा नंबरों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल घोषित किया जाना हैं। शामिल ग्रामों के अंतर्गत लवकुशनगर, झूमर, गुढ़ाकला, गुढ़ाखुर्द, मढ़ा, देवपुर, मडवा, कटहरा, बगमउ, खपटया, गिरधौरी, रानीपुरा, अक्टौंहा, बजौरा, प्रतापुरा एवं हरद्वार शामिल हैं।
उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दस्तावेजों के साथ अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, लवकुशनगर के समक्ष 17 अक्टूबर 2012 को सायं 3 बजे तक लिखित रूप में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती हैं। खसरा नं. की सूची का अवलोकन एसडीएम लवकुशनगर के कार्यालय में किया जा सकता है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने तहसीलदार लवकुशनगर को निर्देश दिये हैं कि उक्त सार्वजनिक उद्घोषणा की संबंधित नगर व ग्राम में मुनादी करायी जाना सुनिश्चित् करें। साथ ही उद्घोषणा की तामीली संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल एवं संबंधित तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं नगर पंचायत के कार्यालय में एक-एक प्रति तामील कराने के लिये निर्देशित किया गया है।
सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितहरी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिये विधायक राजनगर निधि से उनकी अनुशंसा के आधार पर 2 लाख 50 हजार रू. की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 25 हजार रू. की राशि क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत चितहरी को प्रदान की जायेगी। उक्त निर्माण कार्य केवल शासकीय गैर वनभूमि में कराया जा सकेगा। निर्माण कार्य दिसंबर 2012 तक पूर्ण कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कार्य से संबंधित साइन बोर्ड निर्माण स्थल पर लगाने के निर्देश दिये हैं।
वर्ष 2013 के शासकीय कैलेण्डर हेतु छायाचित्र 25 तक आमंत्रित
छतरपुर, राज्य शासन द्वारा वर्ष 2013 के शासकीय कैलेण्डर हेतु स्वतंत्र एवं व्यावसायिक छाया चित्रकारों से “इमेजेस ऑफ मध्यप्रदेश” विषय पर केन्द्रित प्रदेश में रचनात्मक एवं नवाचारों से संबंधित छायात्रित आमंत्रित किये गये हैं। छायाचित्र जिला स्तर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में 25 सिंतबर 2012 तक प्राप्त किये जायेंगे। छायाचित्र के चयन हेतु संभागायुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा। समिति में क्षेत्र के वरिष्ठ और अनुभवी छाया चित्रकार और संबंधित विधाओं के विशेषज्ञों को शामिल किया जायेगा। इनमें से 110 श्रेष्ठ छायाचित्रों का चयन प्रारंभिक रूप से किया जायेगा। म0प्र0 माध्यम द्वारा चयनित छायाचित्र को शासन स्तर पर गठित उच्चस्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
मद्य निषेध सप्ताह 02 अक्टूबर से मनाया जायेगा
छतरपुर, समाज में बढ़ती हुयी मद्यपान, तंबाकू, गुटका, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के लिये आगामी गांधी जयंती, 02 अक्टूबर 2012 के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ छतरपुर जिले में भी मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशानुसार प्रदेश बनाओ कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति अभियान को प्राथमिकता के क्रम में रखा गया है।
कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक करने तथा शैक्षणिक व स्वैच्छिक संस्थाओं, स्थानीय निकायों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवाने, प्रदर्शनी आयोजित करने के साथ ही गोष्ठियां, सेमीनार एवं वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारों एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन के बाद निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन 10 अक्टूबर तक देने के निर्देश नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों व शासन से अनुदान प्राप्त करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं को दिये हैं।
आपत्तियां 17 अक्टूबर को प्रस्तुत करें
छतरपुर, लवकुशनगर नगर पंचायत के अंतर्गत 05 मील तक के सरहदी ग्रामों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल घोषित करने का प्रस्ताव तहसीलदार द्वारा किया गया है। जिसके तहत 16 ग्रामों की विभिन्न खसरा नंबरों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल घोषित किया जाना हैं। शामिल ग्रामों के अंतर्गत लवकुशनगर, झूमर, गुढ़ाकला, गुढ़ाखुर्द, मढ़ा, देवपुर, मडवा, कटहरा, बगमउ, खपटया, गिरधौरी, रानीपुरा, अक्टौंहा, बजौरा, प्रतापुरा एवं हरद्वार शामिल हैं।
उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दस्तावेजों के साथ अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, लवकुशनगर के समक्ष 17 अक्टूबर 2012 को सायं 3 बजे तक लिखित रूप में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती हैं। खसरा नं. की सूची का अवलोकन एसडीएम लवकुशनगर के कार्यालय में किया जा सकता है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने तहसीलदार लवकुशनगर को निर्देश दिये हैं कि उक्त सार्वजनिक उद्घोषणा की संबंधित नगर व ग्राम में मुनादी करायी जाना सुनिश्चित् करें। साथ ही उद्घोषणा की तामीली संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल एवं संबंधित तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं नगर पंचायत के कार्यालय में एक-एक प्रति तामील कराने के लिये निर्देशित किया गया है।
सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितहरी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिये विधायक राजनगर निधि से उनकी अनुशंसा के आधार पर 2 लाख 50 हजार रू. की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 25 हजार रू. की राशि क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत चितहरी को प्रदान की जायेगी। उक्त निर्माण कार्य केवल शासकीय गैर वनभूमि में कराया जा सकेगा। निर्माण कार्य दिसंबर 2012 तक पूर्ण कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कार्य से संबंधित साइन बोर्ड निर्माण स्थल पर लगाने के निर्देश दिये हैं।
वर्ष 2013 के शासकीय कैलेण्डर हेतु छायाचित्र 25 तक आमंत्रित
छतरपुर, राज्य शासन द्वारा वर्ष 2013 के शासकीय कैलेण्डर हेतु स्वतंत्र एवं व्यावसायिक छाया चित्रकारों से “इमेजेस ऑफ मध्यप्रदेश” विषय पर केन्द्रित प्रदेश में रचनात्मक एवं नवाचारों से संबंधित छायात्रित आमंत्रित किये गये हैं। छायाचित्र जिला स्तर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में 25 सिंतबर 2012 तक प्राप्त किये जायेंगे। छायाचित्र के चयन हेतु संभागायुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा। समिति में क्षेत्र के वरिष्ठ और अनुभवी छाया चित्रकार और संबंधित विधाओं के विशेषज्ञों को शामिल किया जायेगा। इनमें से 110 श्रेष्ठ छायाचित्रों का चयन प्रारंभिक रूप से किया जायेगा। म0प्र0 माध्यम द्वारा चयनित छायाचित्र को शासन स्तर पर गठित उच्चस्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें