ट्रांसपोर्टरों का शीर्ष निकाय ‘ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस’ डीजल मूल्य में वृद्धि के खिलाफ मध्यरात्रि से 24 घंटे हड़ताल पर है. हड़ताल पर जाने का निर्णय एआईएमटीसी की आपात बैठक में किया गया.
एआईएमटीसी के अध्यक्ष के अनुसार ‘हम डीजल मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग करते हैं. हमने विरोध स्वरूप एक दिन ट्रकों को नहीं चलाने का निर्णय किया है.’ उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवहन क्षेत्र की परिचालन लागत और बढ़ गई है. यह क्षेत्र पहले से टोल, टायर, कल-पुर्जे और ल्यूब्रिकेंट्स की बढ़ती लागत से परेशान है. एआईएमटीसी के अध्यक्ष ने दावा किया कि देशभर में सांकेतिक हड़ताल के तहत 75 लाख से अधिक ट्रक नहीं चलेंगे.
ट्रांसपोर्टरों के इस निर्णय से आम जनता से लेकर व्यवसाय करने वालों तक को परेशानी होने वाली है,क्योंकि जहां एक ओर जनता को फल-सब्जी जैसी खाद्य पदार्थ मिलने में मुश्किल होगी साथ ही उन्हें ज्यादा दाम भी चुकाने होंगे. वहीं दिहाड़ी मजदूरी कर गुजारा करने वाले लोगों को काम से वंचित रहना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि एआईएमटीसी ने सरकार को अपना निर्णय वापस करने के लिए 30 दिन का समय दिया है और सरकार के निर्णय वापस नहीं लेने पर वे अनिश्चितकालीन ‘चक्का जाम’ करने को बाध्य होंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें