तीर्थ दर्शन योजना हेतु 01 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
छतरपुर, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले जो बुजुर्ग जगन्नाथपुरी, शिरडी एवं तिरूपति बालाजी तीर्थस्थल की यात्रा पर जाना चाहते हैं, वे 01 अक्टूबर 2012 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर संबंधित तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने बताया कि जगन्नाथपुरी के लिए 27 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक, शिरडी के लिए 04 नवम्बर से 07 नवम्बर तक एवं तिरूपति बालाजी तीर्थस्थल के लिए 03 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक यात्रा की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि वैष्णोदेवी की तीर्थयात्रा पर जाने वाले यात्रियों का चयन कर लिया गया है जिनके लिए 29 सितम्बर को सागर से ट्ेन रवाना होगी।
संभागायुक्त का दौरा 28 एवं 29 सितम्बर को
छतरपुर, सागर संभाग के आयुक्त श्री आरके माथुर 28 एवं 29 सितम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री माथुर 28 सितम्बर को दोपहर में अजयगढ़ जिला पन्ना से छतरपुर आयेंगे। दोपहर 2.30 बजे यहां कलेक्ट्ट सभाकक्ष में विकास कार्यों एवं जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक लंेगे। इस बैठक में अधिकारियों को अपने प्रतिनिधि को न भेजकर स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संभागायुक्त दूसरे दिन 29 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से जनपद पंचायत बिजावर में पटवारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता आदि के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद अपरान्ह में गुलगंज पहुंचकर बेटी बचाओ अभियान के तहत आयोजित साईकिल रैली के स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे।
साईकिल रैली का आगमन 29 को
छतरपुर, बेटी बचाओ अभियान पर केन्द्रित साईकिल रैली 27 सितम्बर को टीकमगढ़ जिले के ओरछा से आरम्भ हो रही है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने बताया कि यह रैली 29 सितम्बर को प्रातः 8 बजे छतरपुर जिले के बंधा ग्राम से प्रवेश कर जिले में 30 सितम्बर को खजुराहो में समाप्त होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार यह रैली 29 सितम्बर को बड़ामलहरा विकासखंड के धसान पुल, बंधा, मुंगवारी, बिजावर विकासखंड के गुलगंज, अनगौर, छतरपुर विकासखंड के खैरों, मातगुवा, चौका एवं बगौता होते हुए छतरपुर नगर में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 30 सितम्बर को रैली नगरपालिका परिसर में प्रातः 8 बजे से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। इसके बाद ग्राम चंद्रपुरा, बृजपुरा, बसारी, गंज, घूरा एवं बमीठा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी, जहां अपरान्ह 3 बजे रैली के समापन समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने रैली में सहभागिता निभाने हेतु लोगों से अपील की है।
मध्यप्रदेश राज्य बीज निगम के अध्यक्ष का दौरा 05 को
छतरपुर, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री मधुकर हर्णे 05 अक्टूबर को पन्ना से प्रातः 09 बजे प्रस्थान कर छतरपुर आयेंगे। श्री हर्णे यहां मउजगतसागर, बिजावर प्रक्षेत्र/प्र. के. का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह कुण्डेश्वर जिला टीकमगढ़ के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें