बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने खुफिया विभाग की सूचना पर दो तस्करों को पांच लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पश्चिम चम्पारण जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि पश्चिम बंगाल से जाली नोटों की एक बड़ा खेप बेतिया पहुंचने वाली है। इसी आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात अरेराज बस अड्डे पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से पांच लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं, जिसमें एक-एक हजार रुपये के दो सौ और पांच-पांच सौ रुपये के 600 जाली नोट बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पश्चिम चम्पारण के मंगलपुर निवासी नंदलाल साह और केलुहा निवासी गोपाल सहनी के रूप में की गई है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें