बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर रेलवे स्टेशन से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा बुधवार को पश्चिम बंगाल को दो तस्करों को 1. 20 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। जमालपुर के थाना प्रभारी राजेश शरण ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के जमालपुर स्टेशन पर जाली नोट के साथ कुछ तस्करों की पहुंचने की जानकारी मिली थी।
इसी के आधार पर एसटीएफ और जमालपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 500-500 रुपए के 240 जाली नोट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले अन्नान और हसन के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें