नरकटियागंज (बिहार) की खबर (3 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 सितंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (3 सितम्बर)


बन्द सड़क निर्माण को करायंे शुरू, नही ंतो आन्दोलन
निशाने पर मुख्य पार्षद 

नरकटियागंज शहर के शिवगंज मुहल्ले में ब्युडको के तहत वैभव कन्सट्रक्सन द्वारा बनाए जा रहे डॉ.राजेन्द्र प्रसाद मार्ग के निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है। इस बाबत रविवार को शिवगंज वासियो ने आदर्श विद्यालय परिसर में एक बैठक किया जिसमें वार्ड 8 की नगर पार्षद रश्मि वर्मा शामिल हुई । उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया की जिस प्रकार मस्जिद रोड बनाई गयी है उसी प्रकार यह सड़क बनाई जानी चाहिए । इसके लिए नगर पार्षद क्षेत्र संख्या 08 रश्मि वर्मा के नेतृत्व में वार्ड के लोगों का एक शिष्टमण्डल एसडीओ महमूद आलम से मिलकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें सड़क निर्माण अविलम्ब शुरू कराये जाने की मांग की गयी है । शिवगंज के उक्त सड़क निर्माण के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया और लोग नगर के मुख्य पार्षद पर निशाना साधते दिखे। लोगोें ने कहा कि सड़क निर्माण में मस्जिद रोड में भारी अनियमितता बरती गयी और सारे लोग मूकदर्शक बने रहे ,अब शिवगंज में सड़क निर्माणकार्य में अनियमितता दिख रही है। एसडीओं.को दिये ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि यदि सड़क निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू नहीं किया गया तो 5 सितम्बर 12 से वार्डवासियांे द्वारा आन्दोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगीं। इधर नगर के मुख्य पार्षद सुनिल कुमार ने ब्युडको के निदेशक के साथ शिवगंज स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पथ के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया,उन्होने बताया कि वैभव कन्सट्रक्सन , द्वारा कराये जा रहे उक्त निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं है और उसे बनाने के लिए अभी चार इन्च और ऊँचा करना पड़ेगा अर्थात पहले ही सड़क उँची करण का दंष जनता झेल रही थी अब और उँचा सड़क बनेगा तो क्या होगा ? बावजूद षिवगंज की जनता सड़क बनवाने पर तुली है तो सड़क बनाने वाली एजेन्सी और नगर परिड्ढद को ऐतराज कैसा ? बैठक मे षंकर प्रसाद,जावेद असलम,षम्भू प्रसाद साह,अनिल प्रसाद,गुलरेज असलम,आलोक रंजन,षिवकुमार सिंह,पप्पु पाण्डेय,मुस्ताक अहमद समेत दर्जनो उपस्थित नज़र आए।

पंचायतो में लगेंगे दाखिल खारिज शिविर: सीओ.

नरकटियागंज अंचल में दाखिल खारिज की दिशा में गति लाने को लेकर अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने प्रत्येक पंचायत में दाखिल खारिज कैम्प लगाकर लोगो को लाभ पहुंचाने का काम करने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार हल्का एक मनवा परसी पंचायत में 12 सितम्बर , हल्का दो मुरली में 15 सितम्बर, हल्का तीन बनवरिया में 18 सितम्बर, हल्का चार धुमनगर में 20 सितम्बर, हल्का पाँच रोआरी में 22सितम्बर, हल्का छव परोरहा में 25 सितम्बर, हल्का सात भसुरारी में 27 सितम्बर, हल्का आठ शिकारपुर मे 29 सितम्बर, हल्का नौ केसरिया में 3 अक्टूबर, हल्का दस नौतनवा में 6 अक्टूबर,हल्का 11 नन्हकार में 9अक्टूबर, हल्का 12 सम्हौता में 13 अक्टूबर को दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन तिथियो को दा.खा.,बन्दोबस्ती,मृत जमाबन्दीदारो को सुचना एवं विभिन्न राजस्व संबंधी समस्याओ का समाधान किया जायेगा। इसके लिए सभी राजस्व कर्मचारी,अपने सभी संबंधीत कागजातो के साथ उपस्थित रहेंगे। इसका समुचित प्रचार प्रसार भी किये जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इन शिविरो का लाभ मिल सके ।


(अवधेश कुमार शर्मा)  

कोई टिप्पणी नहीं: