अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण.


उड़ीसा स्थित एक ठिकाने से परमाणु क्षमता संपन्न अग्नि-3 मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। सतह से सतह पर 3,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल को भद्रक जिले में धामरा के पास इनर व्हीलर द्वीप के एक प्रक्षेपण परिसर से दागा गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता  के अनुसार परीक्षण सफल रहा। भारतीय सेना के रणनीतिक बलों की कमान ने यह परीक्षण किया। यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले ही 4,000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-4 मिसाइल का इसी ठिकाने से सफल परीक्षण किया गया था।

अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन का मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है। यह 16 मीटर लंबी और 48 टन वजनी है। इस मिसाइल में दो चरण वाली एक ठोस प्रणोदक प्रणाली है। इसने बहुत ही तीव्र गति के साथ वातावरण में दोबारा प्रवेश किया। अग्नि-3 एक रेल सचल प्रणाली सक्षम है और इसे देश में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है। अग्नि श्रेणी की दो अन्य मिसाइलें - अग्नि-1 और अग्नि-2 की मारक क्षमता क्रमश: 750-800 किलोमीटर और 1,500 किलोमीटर से अधिक है। दोनों को सेना में शामिल किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: