नेपाल स्थित विश्व की आठवीं सबसे उंची चोटी मानास्लू पर 23 सितंबर की सुबह हुए हिमस्खलन में 4 फ्रांसीसी पर्वतारोही मारे गए और 3 लापता बताए जाते हैं। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है,जबकि 4 लापता हैं और 12 लोगों को बचाया गया है।अन्य पीड़ित व लापता व्यक्ति जर्मनी,इटली,स्पेन व नेपाल के हैं।
फ्रेंच नेशनल माउंटेन गाइड संघ के उपाध्यक्ष क्रिस्टियन ट्रोमम्सडॉर्फ ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में 3 हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है, लेकिन बचाव कार्य अत्यधिक उंचाई व अत्यधिक ठंड आदि मुश्किलों से प्रभावित हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें