बिहार के 65 हजार पुलिसकर्मियों ने धरना दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

बिहार के 65 हजार पुलिसकर्मियों ने धरना दिया


 बिहार के लगभग 65 हजार पुलिसकर्मियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए धरना दिया। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर पुलिसकर्मियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर राज्य के करीब 65 हजार सिपाही और हवलदार इस आंदोलन में शामिल हुए। 

सिंह ने कहा कि उनकी मांगों में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मूल वेतन का 30 प्रतिशत नक्सल ड्यूटी भत्ता, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा सहित 15 जायज मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चरणबद्घ आंदोलन के प्रथम चरण में 10 सितम्बर से तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर पुलिसकर्मियों ने काम किया। अगर इसके बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो 26 से 28 सितम्बर तक भूख हड़ताल किया जाएगा। इसके बाद पुलिस अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: