पुणे में निर्मामाधीन इमारत गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। राहत और बचाव का काम चल रहा है।
दमकल विभाग के लोग मौके पर मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक मलबे में कम से कम पांच से छह लोग फंसे हो सकते हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोग मलबे में फंसे। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।
दमकल की 10 गाडीयां मौके पर पहुंची है।इस हादसे में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है। दमकल विभाग के लोगों को मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। चार मंजिला इमारत के गिरने की सही वजह नहीं पता चल सका है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन अधिकारियों के मुताबिक संभावना है कि इमारत के निर्माण में कोई गड़बड़ी हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें