रोहतास में विस्फोटक बरामद, 7 गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 सितंबर 2012

रोहतास में विस्फोटक बरामद, 7 गिरफ्तार


 बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में बुधवार को अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। 

रोहतास के पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने बताया कि गोपीबिगहा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने 180 बैग में रखे करीब 90 क्विं टल अमोनियम नाइट्रेट और विस्फोटक तथा 3,000 डेटोनेटर बरामद किए। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि चार सितम्बर को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पत्थर माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने पांच जेसीबी मशीन और 40 ट्रैक्टर सहित 250 डेटोनेटर और 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: