बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में बुधवार को अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने बताया कि गोपीबिगहा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने 180 बैग में रखे करीब 90 क्विं टल अमोनियम नाइट्रेट और विस्फोटक तथा 3,000 डेटोनेटर बरामद किए। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि चार सितम्बर को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पत्थर माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने पांच जेसीबी मशीन और 40 ट्रैक्टर सहित 250 डेटोनेटर और 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें