दिल्ली केंद्र सरकार कर्मचारियों को डीए में 7 फीसदी बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। डीए को मौजूदा 65 फीसदी से बढ़ाकर 72 फीसदी किया जा सकता है। इससे केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनधारकों को फायदा पहुंचेगा। सूत्रों ने बताया कि डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला कैबिनेट शुक्रवार को होने वाली बैठक में ले सकती है।
इस बढ़ोतरी को एक बार सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई2012 से मिलेगा और पिछले समय का बकाया उनको एरियर के रूप में दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए डीए को इस साल मार्च में भी 58 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी किया था जो जनवरी 2012 से दिया गया था। सरकार समय-समय पर डीए में बढ़ोतरी करती है। इसको औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय किया जाता है। इस दौरान इस सूचकांक में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें