बिहार सरकार ने डीजल पर लगाए गए कर में दो फीसदी की कमी करने की घोषणा की है. इससे बिहार में डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 85 पैसे कम हो गए हैं.
प्रधान सचिव ने बताया कि बैठक में 14 सितंबर को केन्द्र सरकार के डीजल खुदरा मूल्य पांच रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए डीजल पर 'वैट' की दर 18 फीसदी से घटाकर 16 फीसदी करने के वाणिज्यकर विभाग के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषदीय स्वीकृति प्राप्त की गई. इससे राज्य सरकार को साल के बचे बाकी महीनों में प्राप्त होने वाले राजस्व में अधिभार समेत लगभग 118 करोड़ रूपए की क्षति संभावित है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें