देवघर के सत्संग आश्रम में भगदड़ के दौरान 8 महिलाओं समेत 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिले के एसपी सुबोध प्रसाद ने बताया कि 12 श्रद्धालु जख्मी भी हुए हैं। सभी लोग ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की जयंती के मौके पर आश्रम में जमा हुए थे। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं में पहले निकलने की होड़ और दरवाजा कम चौड़ा होने की वजह से भगदड़ मच गई।
इससे पहले रविवार को मथुरा के पास बरसाना में राधा मंदिर में महाभिषेक के दर्शन के दौरान भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। आरोप है कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। इसी बीच करीब साढ़े पांच बजे मंदिर प्रशासन ने गेट बंद करने का ऐलान कर दिया। इससे श्रद्धालुओं में जल्द दर्शन करने की होड़ लग गई। अफरा-तफरी में भगदड़ मच गई, जिससे बुजुर्ग और असहाय महिला-पुरुष श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े और भगदड़ में पैरों तले दबते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें