संदीप पाटिल बने मुख्य चयनकर्ता. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 सितंबर 2012

संदीप पाटिल बने मुख्य चयनकर्ता.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम सिलेक्शन कमिटी के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ को हटा दिया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल को मुख्य चयनकर्ता बना दिया गया है।संदीप पाटिल कृष्णाचारी श्रीकांत की जगह लेंगे जो बतौर चीफ सिलेक्टर चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

मोहिंदर अमरनाथ और श्रीकांत बीच काफी दिनों से टकराव की खबरें आ रही थीं। बताया जाता है कि कई मसलों पर वह चीफ सिलेक्टर श्रीकांत से भी भिड़ चुके हैं। इन चर्चाओं के बीच क्रिकेट बोर्ड ने 83वीं एजीएम की बैठक में अमरनाथ को हटाने का फैसला किया।


बोर्ड सूत्रों की मानें तो अमरनाथ ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्टों में लगातार हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट कप्तान बने रहने के विरोध किया था। न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम को चुनने के लिए सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में मोहिंदर अमरनाथ ने कहा था कि धोनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए। वह वीरेंद्र सहवाग को कप्तान बनाए जाने के पक्षधर थे।

इसके बाद, इस मामले पर चयन कमिटी में काफी बहस हुई और वोटिंग तक कराई गई। तीन चयनकर्ताओं ने अमरनाथ का साथ दिया। 5 सदस्यीय कमिटी में 3 सदस्य चाहते थे कि धोनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाए, जबकि श्रीकांत धोनी के पक्ष में थे। इस मुद्दे पर हुई तनातनी के बाद अमरनाथ ने सिलेक्शन कमिटी से हटने की धमकी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: