भाजपा विधायक ने ट्रेन रोकी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

भाजपा विधायक ने ट्रेन रोकी.


गुरुवार को खगौल में बंद का असर साफतौर पर देखने को मिला। नगर की सभी दूकानें बंद रहीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं दानापुर भाजपा विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के सामने खड़े होकर विधायक व उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार और कांग्रेस के विरोध में उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बाद में लोग ट्रैक से हट गये। 

बीच करीब आधे घंटे तक फरक्का एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रुकी रही। उधर डीजल की मूल्य वृद्धि और सिलेंडर की कटौती के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने .. बाजार, मोती चौक, स्टेशन के इलाके में घूम-घूमकर सभी दूकानों को बंद कराया। वहीं सड़कों पर भी बस, टेम्पो सहित कोई वाहन नहीं चले। इससे यात्रियों को भारी फजीहत ङोलनी पड़ी। मौके पर विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि डीजल की बढ़ी कीमतों और गैस सिलेंडर की कटौती से आम जनता और खास कर गरीब आदमी बहुत त्रस्त है।

केन्द्र सरकार के विरोध में बंद में जनता का पूर्ण समर्थन मिला। जिससे बंद पूरी तरह सफल रहा। जुलूस में भाजपा के खगौल नगर मंडल अध्यक्ष वशि्वामित्र उपाध्याय, कार्यकर्ता आशुतोष श्रीवास्तव, मानो देवी, भरत पोद्दार, उमेश कुमार सांडिल दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। बहिटा (ए.सं.)। डीजल की मूल्य वृद्धि, रसोई गैस में कोटा एवं एफडीआईी के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद का बहिटा में व्यापक असर दिखा। इस दौरान भाजपा, जदयू एवं माले की टीम ने अलग-अलग खेमों में बंटकर सड़क व रेल मार्ग दोनों परिचालन ठप रखा। सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के इस फैसले को गैर जिम्मेदाराना ठहराते हुए बंद में अपनी अहम हिस्सेदारी निभाई। भाजपा की टीम ने राघोपुर से लेकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर अपनी सक्रियता दिखाई, तो जदयू व माले की टीम बहिटा चौराहा पर शाम तक डटी रही। इस दौरान जदयू के ही हरिद्वार सिंह, अवधेश कुमार यादव, अजय गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, सरोज सिंह, जलंधर प्रसाद सिंह, प्रेमनाथ राम, आफताब आलम, भाजपा से राजकुमार मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, आशुतोश कुमार, मनोज शर्मा, रामप्रकाश सिंह, विपिन बिहारी, चन्द्रकांत शर्मा, वशि्वनाथ तो माले से गोपाल सिंह, जगन्नाथ गुप्ता, विनोद चौधरी, माधुरी, रीता सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

राजग और अन्य पार्टियों द्वारा गुरुवार को आहूत भारत बंद का असर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में दिखा। मूल्यवृद्धि एवं एफडीआई के खिलाफ इस बंद का व्यवसायी एवं आमलोगों ने भी समर्थन किया। जिससे बाजार बंद रहे। वहीं वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान भाजपा विधायक अनिल शर्मा, भाजयूमो के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश .., प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, रितु यादव आदि ने गिरफ्तारी दी जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शननौबतपुर (सं.सू.)।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य आशा संघ के तत्वावधान में नौबतपुर की आशाओं ने रेफरल अस्पताल के ओपीडी को पूरी तरह ठप कर दिया। इस दौरान सरकार एवं अस्पताल प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। 

अपनी 8 सूत्री मांगों आशा की सरकारी की कर्मचारी का दर्जा, मानदेय बैंक के माध्यम से भुगतान, एक लाख की बीमा, शहरी आशा की सेवा बहाल आदि मांगों की विज्ञप्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीएन सिंह को दिया। जिसे प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी के यहां प्रेषित कर दिया। सभी राशि को भुगतान का आश्वासन दिया। हड़ताल का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सविता कुमारी, संध्या कुमारी, रामदुलारी देवी, निशा, गीता, सुधा, आशा, शशिकला, सुनीता, नगीना आदि ने किया। पार्षद की मनमानी पर लोगों ने किया हंगामाखगौल (सं.सू.)। खगौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं.-11 (न्यू कॉलोनी) ने वार्ड पार्षद की मनमानी से नाराज दर्जनों लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने वार्ड पार्षद राधेमोहन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। यहां तक कि अगले चुनाव में पार्षद को सबक सिखाने की धमकी भी दे डाली।

दरअसल न्यू कॉलोनी वासियों का आरोप था कि जो चापाकल आम जनता की सहूलियत के लिए जनता की राय से उचित स्थान पर लगवाना चाहिए था उस चापाकल को पार्षद अपने बहनोई सत्येन्द्र कुमार के दरवाजे पर लगवा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में वैशाली सिन्हा, शारदा सिन्हा, सुखदेव मिश्रा, निर्मल सिंह, नीरा घोष, विजय कुमार सिंह, लीलावती देवी आदि का कहना था कि उक्त पार्षद को वशि्वास पर अपना महुमूल्य वोट देकर जिताया है। उन्हें जनता के हित में काम करना चाहिए ना कि अपने परिवार के स्वार्थ में।
वहीं इस घटना की निंदा करते हुए नगरअध्यक्ष सुजीत कुमार ने पार्षद की इस मनमानी को गलत बताया है। जबकि पार्षद राधेमोहन का कहना है कि रेलवे क्वार्टर के हर ब्लॉक में चापाकल लगवाना संभव नहीं है। इस लिए दो ब्लॉक के बीच चापाकल लगवाया जा रहा है। जनता आरोप गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं: