राज ठाकरे ने बिहार से आने वाले लोगों को ‘घुसपैठिया’ करार देने की धमकी देते हुए कहा कि वे बिहारियों को महाराष्ट्र छोड़ने पर मजबूर कर देंगे. उत्तर भारतीयों को लेकर अपने कठोर रुख पर कायम मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बिहार से आने वाले लोगों को ‘घुसपैठिया’ करार देने की धमकी देते हुए कहा कि अगर बिहार के अधिकारी वहां की पुलिस को जानकारी दिये बिना एक आरोपी किशोर को हिरासत में लेने वाले मुंबई के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो वे बिहारियों को महाराष्ट्र छोड़ने पर मजबूर कर देंगे.
महाराष्ट्र में रहने वाले हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ अकसर अभियान छेड़ने वाले ठाकरे ने एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के मुख्य सचिव नवीन कुमार ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. खबरों के अनुसार बिहार के मुख्य सचिव नवीन कुमार ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गत 11 अगस्त को आजाद मैदान पर हुए प्रदर्शन के दौरान शहीदी स्मारक में तोड़फोड़ के मामले में एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर अप्रसन्नता जताई थी.
नाराजगी दिखाते हुए ठाकरे ने कहा कि पत्र में लिखा है कि मुंबई पुलिस को बिहार से किसी को गिरफ्तार करने से पहले उनकी सरकार से संपर्क करना चाहिए. अगर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा बिहार पुलिस की जानकारी के बिना उनके राज्य से किसी को उठाती है तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार पुलिस की जांच में रोड़ा बनने का प्रयास करती है तो मेरी पार्टी महाराष्ट्र में हर बिहारी को घुसपैठिया कहेगी और उसे राज्य छोड़ने पर मजबूर कर देगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें