शिक्षकों और स्कूली छात्रों को कई तोहफे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 सितंबर 2012

शिक्षकों और स्कूली छात्रों को कई तोहफे


राज्य सरकार शिक्षक दिवस पर राज्य के नियोजित शिक्षकों और स्कूली छात्रों को कई तोहफे देगी। दो योजनाएं शिक्षकों के लिए, बच्चों के एक और स्कूलों के लिए भी कई नई स्कीम की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। मुख्य समारोह राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरिएल हॉल में होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को बताया कि राज्य के करीब तीन लाख शिक्षकों के लिए बैंक खाते में हर माह समय पर वेतन भेजने की शुरुआत शिक्षक दिवस से होगी। नियोजित शिक्षकों को यूटीआई पेंशन योजना लागू होने की घोषणा भी इसी दिन होगी। हालांकि ये दोनों योजनाएं 1 जनवरी 2013 से लागू होंगी।
पर 5 सितंबर को पेंशन स्कीम के लिए यूटीआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू होगा। अब प्रारिंभक विद्यालयों के हर एक बच्चों की प्रगति का हिसाब रखा जाएगा। शिक्षक िदवस के दिन प्रगति पत्रक भी जारी होगी। इसके माध्यम से बच्चा किस विषय में कैसा कर रहा है, शिक्षक उसकी जानकारी रिपोर्ट कार्ड में भरेंगे। बच्चों की प्रगति क्या हुई यह अभिभावकों को बताई जाएगी। फिर शिक्षक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों की क्षमतावर्धन में अपनी भूमिका निभाएंगे। शिक्षक दिवस के दिन ही प्राथिमक और माध्यिमक स्कूलों की ग्रेडिंग का परफार्मा भी रिलीज किया जाएगा।

दिसंबर से राज्य के 75 हजार स्कूलों की ग्रेडिंग शुरू की जाएगी। इन दोनों कार्यो के लिए मजबूत मानिटिरंग सिस्टम विकिसत होगा। प्रोग्रेस रिपोर्ट और स्कूलों की ग्रेिडंग का कार्य ठीक तरीके से चले, इसके लिए सभी डीएम को शिक्षा विभाग की ओर से पत्र लिखा गया है। इस वित्तीय वर्ष में सर्वशिक्षा अभियान के तहत 76 हजार वर्गकक्ष का निर्माण होना है। शिक्षक दिवस के दिन इसकी पूरी सूची सार्वजिनक की जाएगी ताकि मार्च तक हर आमोखास यह जान सके कि इनमें सभी वर्गकक्ष बन तो गए।

इस साल 1463 जगह शिक्षा विभाग निर्माण कार्य करेगा। 5 सितंबर को इसकी सूची भी सार्वजिनक की जाएगी। प्रधान सचिव ने कहा कि विभाग ने समय से निर्माण कार्यो की 75 प्रतिशत राशि जारी कर दी है। अगस्त में सभी जगह पैसा चला गया है। हमारी कोशिश है कि मार्च तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो सकें। आईसीटी योजना के तहत 500 हाई स्कूलों में कम्प्यूटर एजुकेशन के शुरुआत की घोषणा भी 5 सितंबर को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: