मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दरभंगा में "जैसे को तैसा" का सामना करना पड़ा. पत्रकारों को अपने सुरक्षा गार्डों द्वारा बेइज्जत करते चुप चाप देखने वाले मुख्यमंत्री नितीश को कुछ ही घंटों में "जैसे को तैसा " मिल गया. नितीश की तरफ भरी सभा में नियोजित शिक्षकों ने चप्पल दिखा दी. ये घटना संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में घटी, जहाँ नितीश अधिकार सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. नियोजित शिक्षक वेतनमान की मांग करने नितीश के पास पहुंचे थे. लेकिन उनको मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया.
चप्पल दिखाए जाने के बाद मुख्यमंत्री आग बबूला हो गए. उन्होंने तुरंत कहा " मैं मिथिला की धरती से ऐलान करता हूँ की नियोजित शिक्षकों को वेतनमान कत्तई नहीं दिया जायेगा. उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा" ये घोषणा सुनकर शिक्षकों ने भी नितीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्डों ने दरभंगा परिसदन में उनकी मौजूदगी में ही पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया. पत्रकार मुख्यमंत्री की फोटो लेने गए थे. पत्रकारों की बेइज्जती को चुप चाप देखने वाले मगरूर नितीश को भगवान ने वहीँ पर सजा दे दी.
साभार : विजय श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें