इक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकाडरे पैटिनो ने कहा है कि उनका देश ब्रिटेन से यह आग्रह कर सकता है कि वह विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को ब्रिटेन स्थित अपने दूतावास से स्वीडन स्थानांतरित करने की अनुमति दे, ताकि वह वहां खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों का जवाब दे सकें। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, 41 वर्षीय असांज स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने के डर से जून से ही इक्वाडोर के दूतावास में पनाह लिए हुए हैं। उनका कहना है कि उन पर लगाया गया आरोप राजनीति से प्रेरित है।
इक्वाडोर ने असांज को 15 अगस्त से राजनीतिक शरण दे रखी है, लेकिन आज भी दूतावास से बाहर निकलने पर उनकी गिरफ्तारी का खतरा बरकरार है। पैटिनो ने कहा, "हम उन्हें स्वीडन स्थित अपने दूतावास स्थानांतरित करने की अनुमति ले सकते हैं, ताकि इक्वाडोर के संरक्षण में स्वीडन की न्याय व्यवस्था के अंतर्गत मुकदमे की कार्यवाही आगे बढ़ सके।" पैटिनो ने कहा कि इसके अलावा असांज को लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में स्वीडिश अभियोजकों के समक्ष बयान देने की अनुमति दिए जाने का विकल्प भी है।
असांज और उनके समर्थकों को डर है कि उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां उन्हें जाजूसी के आरोप का सामना करना पड़ सकता है तथा मौत की सजा सुनाई जा सकती है। ज्ञात हो कि असांज की वेबसाइट विकिलीक्स 2010 में अमेरिका सरकार की दुश्मन बन गई थी, जब उसने हजारों की संख्या मे अमेरिकी कूटनीति संदेशों का खुलासा कर दिया था। अमेरिका ने स्वीडन से असांज के प्रत्यर्पण का अनुरोध करने से इंकार नहीं किया है।
पैटिनो ने कहा है कि वह असांज के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए अगले सप्ताह ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग से न्यूयार्क में मिलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक सरकारें सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगी और इस मामले का कोई कूटनीतिक समाधान ढूंढ निकालेंगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें