बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र में सोमवार को सोन नदी में एक नाव पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा अन्य अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह भंवरी गांव के करीब 30 लोग धौरी घाट पर एक नाव पर सवार होकर सोन नदी पार कर रहे थे कि बीच नदी में नाव पलट गई। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अब तक छह लोगों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं जबकि 20 से ज्यादा अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मरने वालों में पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। करीब सात लोग तैरकर नदी से बाहर आ चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत और बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना का कारण नाव में अधिक सवारियों का होना बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें