गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के आरोपी अमित शाह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है, अमित शाह को गुजरात जाने की इजाजत मिल गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करने की सीबीआई की मांग खारिज कर दी है, साथ ही अब सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई गुजरात की जगह मुंबई में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई मुंबई कर दी है. गौरतलब है कि अमित शाह साल 2010 से जमानत पर हैं लेकिन गुजरात से बाहर।
2005 में हुए सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एंकाऊंटर केस में उनका नाम आया था. सोहराबुद्दीन की पत्नी कौसर बी की भी हत्या हो गई थी.
जुलाई 2010 में उन्होंने आत्म समर्पण किया था और अक्तूबर 2010 में उनको जमानत मिल गई थी. इसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी. हालांकि सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अमित शाह के गुजरात में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.
गुजरात चुनाव से पहले अमित शाह को गुजरात जाने की इजाजत मिलने से बीजेपी खुश है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि,"पूरी बीजेपी इस फैले से खुश है, हम उम्मीद करते हैं कि अमित शाह जी को इंसाफ मिलेगा."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें