बिहार में अब बेंगलुरू के इंटरनेशनल टेक पार्क और हैदराबाद के सॉटवेयर टेकनोलॉजी पार्क की तर्ज पर राज्य का पहला सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बिहार में इस तरह के बनने वाले पहले पार्क के लिए राजधानी पटना के नजदीक बिहटा में एक निजी कंपनी को भूमि का सर्वे कराने की जिम्मेवारी दी गई है। सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत बनने वाले इस पार्क के लिए छह महीने के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
अधिकारियों के अनुसार 25 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बनने वाले इस पार्क के आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिससे आने-जाने वालों को कोई परेशानी न हो। सर्वे कार्य के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि पार्क का डिजायन कैसा होगा। योजना के मुताबिक बिहार को सूचना प्रौद्योगिक के क्षेत्र में समृद्घ बनाने के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। एक ही स्थान पर कई कार्यालय होंगे और कई बड़ी कंपनियां भी अपने कार्यालय खोलने के लिए आकर्षित होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें