विशेष राज्य के दर्जे के लिए समिति का गठन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 सितंबर 2012

विशेष राज्य के दर्जे के लिए समिति का गठन.


बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जदयू अगले वर्ष मार्च महीने में नई दिल्ली में रैली करेगा. इससे पहले पटना के गांधी मैदान में 4 नवम्बर को अधिकार रैली होगी. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. 

नितीश कुमार ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना बिहार के हक पर कुठाराघात है. विशेष राज्य के दर्जे के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाना बेहद जरूरी है. 

बिहार को हक दिलाने के लिए हम अपना मुहिम चलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की हकमारी के खिलाफ एवं विशेष राज्य के दज्रे के लिए ही जदयू द्वारा अधिकार रैली की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. सवा करोड़ लोगों के हस्ताक्षर प्रधानमंत्री को सौंपा. इसी आधार पर अंतर मंत्रालय समूह का गठन हुआ, किंतु इसने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को रिजेक्ट कर दिया. 

जदयू 2009 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहा है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 सितम्बर को बेतिया से अधिकार यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे प्रतिदिन दो जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे. इस यात्रा में मुख्यमंत्री न तो सरकारी गाड़ी का उपयोग करेंगे और न ही जिला अतिथिगृह में ठहरेंगे. यात्रा के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं के यहां ठहरेंगे और पार्टी की गाड़ी का ही इस्तेमाल करेंगे. 

19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस यात्रा में 32 जिलों में अधिकार रैली होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री शेष बचे छह जिलों पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा और लखीसराय में आमसभा के माध्यम से लोगों को रैली में आने का निमंत्रण देंगे.  इस यात्रा का पूरा खर्चा जदयू कार्यालय उठायेगा. इस अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं जल संसाधन मंत्री सह रैली के संयोजक विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. 

कोई टिप्पणी नहीं: