नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 सितंबर 2012

नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण.


एनडीए में प्रधानमंत्री पद का विवाद कुछ दिन शांत रहने के बाद एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। इस बार चर्चा को हवा दी है बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने। मोदी ने अप्रत्यक्ष रुप से नीतीश कुमार की दावेदारी का समर्थन किया है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। वे 2014 के आम चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। बतौर मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार में विकास को नया आयाम दिया है। हालांकि मोदी ने साफ किया कि किसी भी गठबंधन में सबसे बड़े दल को ही सरकार का नेतृत्व करना चाहिए। इससे सरकार को स्थिरता मिलती है। 

नीतीश के यूपीए के साथ जाने के सवाल पर मोदी ने कहा कि यह महज अफवाह है। इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। राजग और जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन मजबूत है। मोदी ने कहा कि नरोदा पाटिया केस में अदालत के फैसले से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा। इससे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि भी धूमिल नहीं होगी। सच तो यह है कि आम जनता यूपीए सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। अगले लोकसभा चुनाव कांग्रेस को घोटालों पर जनता की अदालत में जवाब देना ही होगा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार इससे पहले एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें एनडीए की ओर से सेक्युलर छवि वाला शख्स ही प्रधानमंत्री के पद के रूप में मंजूर होगा।

जाहिर है, उन्होंने नाम लिए बिना ही साफ कर दिया था कि नरेंद्र मोदी उन्हें गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में मंजूर नहीं होंगे। इसके बाद से ही राजनीतिक पंडित कयास लगा रहे हैं कि नीतीश ने खुद को पीएम की रेस में शामिल करने के लिए यह दांव चला है। ऐसे मे सुशील मोदी का बयान काफी अहम है।

बिहार सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मोदी ने नीतीश के यूपीए में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कांग्रेस के धुर विरोधी हैं और हमारा गठबंधन पत्थर की तरह मजबूत है। उनके कांग्रेस की डूबती नाव में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। जब केंद्र सरकार ने बिहार में दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी, तभी से कहा जा रहा है कि कांग्रेस नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है। मोदी ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जगह को लेकर विवाद कांग्रेस की बांटने वाली राजनीति का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए हुए आवंटन पर उन्होंने कहा कि यह तीन साल से बकाया राशि है। 

कोई टिप्पणी नहीं: