सोहराबुद्दीन मामले में अमित शाह निर्दोष : BJP - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 सितंबर 2012

सोहराबुद्दीन मामले में अमित शाह निर्दोष : BJP


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2005 के सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को राज्य में प्रवेश की इजाजत मिलने पर खुशी जतायी है। भाजपा ने कहा कि शाह निर्दोष हैं। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर कहते हैं, "मैं खुश हूं कि उन्हें गुजरात में प्रवेश की इजाजत मिल गई और वह राज्य विधानसभा चुनावों के अभियान में हिस्सा लेंगे। हमें हमारे नेता में पूरा विश्वास है कि वह दोषी नहीं हैं।"


सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री शाह की जमानत के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका खारिज कर दी। शाह के गुजरात में प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है और अब सोहराबुद्दीन मामले में आगे की सुनवाई मुम्बई में होगी।



सीबीआई ने कहा था कि सोहराबुद्दीन, उसकी पत्नी कौसर बी व तुलसीराम प्रजापति की हत्या एक ही षडयंत्र का हिस्सा हैं। गुजरात पुलिस ने 25 नवंबर, 2005 को सोहराबुद्दीन को मार गिराया था। इसके दो दिन बाद उसकी पत्नी कौसर बी की हत्या हो गई थी। प्रजापति की हत्या 28 दिसम्बर, 2006 को हुई। जब ये हत्याएं हुईं उस समय शाह गुजरात मंत्रिमंडल के सदस्य थे।

कोई टिप्पणी नहीं: