मुंबई में खुलेगा इन्वेस्टमेंट आयुक्त का कार्यालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2012

मुंबई में खुलेगा इन्वेस्टमेंट आयुक्त का कार्यालय


बिहार राज्य उद्योग निवेश परिषद् में शिकरत करने   पटना पहुची उद्योग जगत की तमाम हस्तियों ने बिहार की विकास दर की जबरदस्त सराहना की .ओर यहाँ निवेश की अपर सम्भावनाये बताई .
कार्पोरेट जगत ओर औद्योगिक घरानों ने  हजारों करोड़ निवेश के संकेत दिए . बिजली स्वास्थ्य ओर शिक्षा पर भरी निवेश होने  की उम्मीद. बिहार  सरकार के कार्य की सराहना करते सभी उद्योगपतियों ने कहा की अब बिहार में प्रत्येक क्षेत्र में निवेश की संभावना है 

सभी उद्योगपतियों ने  अपने -अपने बयान में बिहार की तारीफ की ..
 १. विनीता बाली ( एम् . डी ब्रिटानिया ) ---विकास की इतनी रफ़्तार मैंने नहीं देखी . दुसरे राज्य भी विकास करते है. पर उसकी गति इतनी तेज़ नहीं होती . यह सरकार के सकारात्मक सोच का परिणाम है ..विधि व्यस्था में सुधार से कंपनियों का भरोसा इतना बढ़ गाया है की उन्हें बिहार में निवेश का बड़ा स्कोप दिखने लगा है ..सूबे में हमारे उत्पादन से जुडी जरूरतों को पूरा करने वाले भी अपना उद्योग लगा रहे है..जल्द ही हम भी अपने काम का विस्तार करेंगे . बिहार में बहुत स्कोप है दूसरी कम्पनियाँ भी आ रही है ..

२. अनिल अग्रवाल ( चेयरमैन वेदान्ता )-- वेदान्ता समूह राज्य में निवेश करने के लिए तैयार है . सिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवावों में सुधार के लिए हमारा समूह राज्य सरकार को १०० करोड़ रूपये देगी 

३. नितिन परांजपे - (हिंदुस्तान उनिलिवर ) बिहार में विकास के माहौल में को देखते हुए हमारी कंपनी ने राज्य में रिटेल क्षत्र में निवेश की योजना बनाई है 

४.-के वी  कामत ( president ICICI )-- बिहार में पवार सेक्टर के विकास के लिए हमारा बैंक हर संभव सहयोग करेगा  दो माह बाद हम फिर मिलेंगे ओर आगे निवेश योजनाओं को लागु करने पर विचार करेंगे 
५-अनल जित  सिंह ( चेयरमैन मैक्स समूह ) -- मैक्स समूह पटना में विश्वस्तरीय स्प्ताल खोलेगा . ३०० से ३५० करोड़ तक खर्च करगा 

Bihar Foundation Mumbai Chapter के संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि " Bihar State Industrial Investment & Advisory Council कि बिहार सरकार  ने व्यवसायियों के हितों का ध्यान रखते हुए   मुंबई में Investment Commissinor का कार्यालय खोलने की भी बात कही  जिसका व्यवसायियों ने स्वागत किया . 
प्रगति के पथ पर  अग्रसर  बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने  एक सराहनीय कदम उठाया है .  मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं उप मुख्य मंत्री सुशिल कुमार मोदी की अगुआई में   राज्य में औद्योगिक विकाश एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए  " बिहार राज्य उद्योग एवं निवेश सलाहकार परिषद्  " ( Bihar State Industrial Investment & Advisory Council )  का  गठन किया किया गाया .इसके गठन में BIHAR FOUNDATION MUMBAI CHAPTER की अहम् भूमिका रही है.
 इस कौंसिल के  अध्यक्ष- मुख्यमंत्री बिहार  होंगे . उपाध्यक्ष - उप मुख्य मंत्री बिहार ,सचिव- मुख्य सचिव बिहार सदयस्य  गण - उद्योग मंत्री  बिहार   विकाश यायुक्त बिहार प्रधान सचिव उद्योग विभाग मुख्य मंत्री के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी  बिहार फ़ौंडेशन ,इसके अलावा 



Inline image 2

कोई टिप्पणी नहीं: