भारत बंद का बिहार में व्यापक असर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2012

भारत बंद का बिहार में व्यापक असर।


केन्द्र सरकार द्वारा डीजल मूल्य वृद्घि और रसोई गैस की राशनिंग सहित गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ने के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों और वामदलों के भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देख गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल युनाइटेड के बंद समर्थक पटना सहित राज्य के सभी इलाकों में सुबह से ही सड़कों से निकल गए तथा कई रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर दिया। पुलिस के अनुसार पटना में कई बंद समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है। पटना में बंद समर्थकों के साथ निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, जदयु सांसद शिवानन्द तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह सहित कई विधायकों और विधान पार्षदों को हिरासत में लिया गया। 

कई स्थानों पर बंद समर्थकों ने जहां जबरदस्ती दुकानें बंद करवाई तो कई स्थानों पर वाहनों के शीषे भी तोड़े गए। पटना के सभी मुख्य सड़कों पर बंद समर्थक झंडे, बैनरों के साथ उतरे। पटना के सभी निजी विद्यालयों में भारत बंद को देखते हुए गुरूवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। जहानाबाद, सहरसा, नालंदा दरभंगा, मुजफ्फरपुर में भी गुरुवार की सुबह से ही सड़कें और रेल पटरी जाम कर दिया। इन क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं, सडकों पर आवागमन रोक दिया गया है। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि बंद समर्थकों द्वारा रेलवे ट्रैक बाधित किए जाने से रेलगाड़ियों के आवागमन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनें या तो देर से चल रही हैं या फिर किसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। प्रभाकर के मुताबिक डुमरांव स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस खड़ी है तो दानापुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोका गया है जिस कारण वह गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंची है। बक्सर में विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया गया है जबकि इस्लामपुर में मगध एक्सप्रेस खड़ी है। 

रेलवे सूत्रों के अनुसार इसी तरह जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस को तो सहरसा में राजधानी एक्सप्रेस को बंद समर्थकों द्वारा घंटों रोके रखा गया। खगड़िया में गरीब रथ एक्सप्रेस को रोके रखा गया तो दरभंगा में इंटरसिटी एक्सप्रेस को आगे नहीं जाने दिया गया। मोकामा में हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस को घंटों रोका गया। अधिकारी के अनुसार करीब-करीब सभी स्थानों पर बंद समर्थकों द्वारा रेल परिचालन बाधित किया गया है। हालांकि अब तक किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए है। सभी इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। बंद के दौरान अभी तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: