रेलवे टिकट चाहिए तो पहले अंगूठा दिखाइए। बहुत जल्द रेलवे रिजर्वेशन में ये तकनीक लागू होने जा रही है। इससे रेलवे रिजर्वेशन में फर्जीवाड़ा करने वाले दलाल अब आसानी से धरे जाएंगे। ‘थंब इंप्रेशन’ की नई व्यवस्था से दलालों पर रोक लगाना आसान हो जाएगा। अभी दलाल रेलकर्मियों की मिलीभगत से काउंटर पर एक-एक दिन में दर्जनभर टिकट बनवा रहे हैं जिसे लेकर विभाग परेशान है।
टोकन प्रणाली लागू होने के बाद भी पिछले दिनों इलाहाबाद स्टेशन से कई दलाल पकड़े गए। यात्रियों को दरकिनार कर सुबह के वक्त टोकन काउंटर से लेकर रिजर्वेशन काउंटर तक दलाल फैले रहते हैं। धरपकड़ से इसका भी खुलासा हुआ। बड़े अफसरों का कहना है कि मशीन पर अंगूठा की छाप (डिजिटल प्रणाली) शुरू होने से इस पर रोक लगनी तय है।
इससे यह भी पता लगाना आसान हो जाएगा कि एक ही व्यक्ति रोजाना रिजर्वेशन तो नहीं करा रहा है। लगातार उसके कतार में लगने और थंब इप्रेशन देने पर उसे दबोचा भी जा सकता है। वजह, सामान्य यात्रियों में कोई भी व्यक्ति रोजाना काउंटर पर नहीं पहुंचता। न ही एक दिन में दो दफे कतार लगाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे में इसके परीक्षण पर उत्तर मध्य रेलवे समेत रेलवे बोर्ड की भी नज़र है। प्रयोग सफल होने पर टोकन प्रणाली वाले सभी स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार तय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें